Bharat Jodo Nyay Yatra: मणिपुर से ही निकलेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मिली मंजूरी; लेकिन रखी ये शर्त
Bharat Jodo Nyay Yatra कांग्रेस की 66 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आखिरकार मणिपुर से निकालने की अनुमति मिल गई है। हालांकि अनुमति मिलने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने अनुमति न देने को लेकर मणिपुर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस बीच मणिपुर सरकार ने कांग्रेस की यात्रा को शर्तों के साथ निकालने की अनुमति दे दी है।
जागरण ब्यूरो,नई दिल्ली। कांग्रेस की 66 दिनों तक चलने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा को आखिरकार मणिपुर से निकालने की अनुमति मिल गई है। हालांकि अनुमति मिलने से कुछ घंटे पहले कांग्रेस ने अनुमति न देने को लेकर मणिपुर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही कहा था आठ दिन पहले ही यात्रा को लेकर राज्य सरकार से अनुमति मांगी गई थी, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है।
इस बीच मणिपुर सरकार ने कांग्रेस की यात्रा को शर्तों के साथ निकालने की अनुमति दे दी है। जिसमें निर्धारित संख्या में लोगों के शामिल होने सहित सभी के नामों की सूची पहले ही उपलब्ध कराने को कहा है।
14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होने होगी यात्रा
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल व महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा में 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होने वाली पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से जुड़ी वेबसाइट जारी की। साथ ही बताया कि इस वेबसाइट में यात्रा से जुड़ी प्रत्येक गतिविधि और कार्यक्रमों का ब्यौरा मौजूदा रहेगा। इसके सात ही उन्होंने यात्रा से जुड़ा पैम्फलेट और न्याय योद्धा अभियान को भी लांच किया।हमारी यात्रा मणिपुर से ही होगी शुरू - वेणुगोपाल
यात्रा में कोई भी व्यक्ति न्याय योद्धा बनकर स्वैच्छिक रूप से शामिल हो सकेगा। इसके लिए पार्टी की ओर से जारी किए गए मोबाइल नंबर पर उसे सिर्फ एक मिस्ड काल देना होगा। इससे पहले वेणुगोपाल ने कहा था कि वैसे तो वह मणिपुर सरकार के साथ लगातार संपर्क में है, हम उन्हें हर तरह का सहयोग भी देने को तैयार है, बावजूद इसके यदि अनुमति मिलने में देरी होती है तो भी हमारी यात्रा मणिपुर से ही शुरू होगी।