व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग, AAP ने क्या कहा?
राज्यसभा में दिल्ली सेवा विधेयक बिल के समर्थन में वोटिंग के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज 90 वर्षीय नेता मनमोहन सिंह भी व्हीलचेयर पर पहुंचे। इन दिनों मनमोहन सिंह बिमार चल रहे हैं इस अवस्था में उनको संसद में लेकर आने को लेकर अब कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है। दोंनों पार्टियों ने एक दूसरे पर हमला किया है।
याद रखेगा देश, कांग्रेस की ये सनक!
— BJP (@BJP4India) August 7, 2023
कांग्रेस ने सदन में एक पूर्व प्रधानमंत्री को देर रात स्वास्थ्य की ऐसी स्थिति में भी व्हील चेयर पर बैठाये रखा वो भी सिर्फ़ अपना बेईमान गठबंधन ज़िंदा रखने के लिए!
बेहद शर्मनाक! pic.twitter.com/EVj9RR7XmP
कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार
कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म की अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, "चरणचुंबकों की फ़ौज ऐक्टिव की गई है, लेकिन गिद्धों कितनी भी कोशिश कर लो सच ये है कि डाक्टर साहब (मनमोहन सिंह) का सदन में होना तुम्हारे आका की कायरता की पोल खोलता है। ये है डाक्टर साहब की लोकतंत्र में आस्था, और एक तुम्हारे जुमलावीर हैं जो सदन से मुंह छुपाये भाग रहे हैं। लगे रहो चरणचम्पकों।"चरणचुंबकों की फ़ौज ऐक्टिव की गई है
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) August 7, 2023
लेकिन गिद्धों, कितनी भी कोशिश कर लो
सच ये है कि डाक्टर साहब का सदन में होना तुम्हारे आका की कायरता की पोल खोलता है
ये है डाक्टर साहब की लोकतंत्र में आस्था, और एक तुम्हारे जुमलावीर हैं जो सदन से मुँह छुपाये भाग रहे हैं
लगे रहो चरणचम्पकों
राघव चड्ढा ने मनमोहन सिंह को धन्यवाद किया
Today, in the Rajya Sabha, Dr. Manmohan Singh stood as a beacon of integrity and came especially to vote against the black ordinance. His unwavering commitment to democracy and the constitution is a profound inspiration. My heartfelt gratitude goes out to him for his invaluable… pic.twitter.com/JhBwUUjQOe
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 7, 2023