Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, पार्टी उम्मीदवारों पर होगा मंथन

Lok Sabha Election आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि गत सप्ताह भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र की जिम्मेदारी संभाल रही समिति ने मसौदा तैयार कर लिया है और अब इस पर कांग्रेस कार्य समिति में चर्चा की जाएगी।

By Agency Edited By: Babli Kumari Published: Wed, 06 Mar 2024 10:59 PM (IST)Updated: Wed, 06 Mar 2024 10:59 PM (IST)
आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस करेगी बैठक (फाइल फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व गुरुवार शाम छह बजे राष्ट्रीय राजधानी में बैठक करेगा। यह जानकारी कांग्रेस महासचिव नेता जयराम रमेश ने एक्स पोस्ट में दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) में शामिल अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस ने अब तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। हालांकि गत सप्ताह भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। वहीं लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र की जिम्मेदारी संभाल रही समिति ने मसौदा तैयार कर लिया है और अब इस पर कांग्रेस कार्य समिति में चर्चा की जाएगी। घोषणापत्र समिति प्रमुख पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि मसौदा रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपी जानी है।

राजस्थान के लिए दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक

एएनआइ के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने बुधवार को राजस्थान के लिए पार्टी उम्मीदवारों पर चर्चा के लिए दिल्ली स्थित बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के आवास पर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने बैठक के बाद कहा कि गुरुवार को सीईसी की बैठक के बाद हम पार्टी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर देंगे। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस राजस्थान में 25 में से एक भी सीट नहीं जीत सकी थी।

यह भी पढ़ें- अब हिमालय के ऊंचाई वाले स्थानों पर तैनात होंगे NDRF कर्मी, एलएसी पर आइटीबीपी के सैनिकों संग कर रहे लंबी दूरी की गश्त


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.