कांग्रेस ने चार विधानसभा चुनाव वाले राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटियां की गठित, अजय माकन समेत इन नेताओं को मिली जगह
Assembly Election 2024 कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के लिए कमर कस ली है। पार्टी तैयारियों में जुट चुका है। पार्टी ने चार राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। जिसमें हरियाणा महाराष्ट्र झारखंड जम्मू और कश्मीर शामिल है। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया गया है। आइए जानते हैं किस नेता को किया गया है शामिल।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Assembly Election 2024: कांग्रेस ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चार राज्यों में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। इसमें हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड, जम्मू और कश्मीर शामिल है।
जहां हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमेटी का चेयरमैन अजय माकन को बनाया है। जबकि मणिकम टैगोर, जिग्नेश मेवाणी और श्रीनिवास बीवी को इसका मेंबर बनाया गया है।
हरियाणा के अलावा कांग्रेस आलाकमान ने महाराष्ट्र, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए भी स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। पार्टी ने महाराष्ट्र में मधुसुदन मिस्त्री को कमेटी का चेयरमैन बनाया है। इसके अलावा सप्तगिरी शंकर उल्का, मंसूर अली खान और श्रीवेल्ला प्रसाद को कमेटी का मेंबर बनाया है।