"हमने मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी कर दी है"- कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान देश की जनता से काफी इनुपट मिले हैं। उन्होंने कहा कि जनता से मिलकर उनका दर्द पता चला है जो कि बीजेपी के प्रशासन के कारण झेल रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 21 Jan 2023 01:14 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। राहुल गांधी की नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होने वाली है। यह यात्रा सितंबर में कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। ऐसे में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "इस ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के 130 दिनों के बाद कांग्रेस को देश की जनता से काफी इनुपट मिले हैं। पैदल चलते हुए लाखों लोगों से मुलाकात हुई, उनसे मिलकर उनका दर्द समझ में आया जो वे मोदी सरकार के कुशासन के कारण झेल रहे हैं।
26 जनवरी से शुरू होगा 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान'
साथ ही कांग्रेस महासचिव ने कहा कि 26 जनवरी से 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' शुरू होगा। इसके जरिए लोगों से मिलने घर-घर जाएंगे और भारत जोड़ो यात्रा का संदेश पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा, "आज हमने मोदी सरकार के खिलाफ चार्जशीट जारी की है। अगर जरूरत पड़ी तो संबंधित राज्यों के खिलाफ पीसीसी भी चार्जशीट करेंगे।"