'कांग्रेस के कई खाते, सिर्फ तीन-चार खाते अटैच हुए; फ्रीज नहीं': बीजेपी नेता संबित पात्रा ने आरोपों को लेकर साधा निशाना
भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के कई बैंक खाते हैं और बकाया कर का भुगतान नहीं करने की वजह से उनमें से केवल तीन-चार खातों को ही आयकर विभाग ने अटैच किया है। ये खाते फ्रीज नहीं है। लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए कांग्रेसी नेता इस मुद्दे पर झूठी और गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं।
पीटीआई, नई दिल्ली। भाजपा ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस के कई बैंक खाते हैं और बकाया कर का भुगतान नहीं करने की वजह से उनमें से केवल तीन-चार खातों को ही आयकर विभाग ने अटैच किया है। ये खाते फ्रीज नहीं है। लोकसभा चुनाव में अपनी निश्चित हार को देखते हुए कांग्रेसी नेता इस मुद्दे पर झूठी और गुमराह करने वाली बयानबाजी कर रहे हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ये बैंक खाते फ्रीज नहीं किए गए हैं, ये चालू हैं। कांग्रेस इन खातों में पैसा जमा कर सकती है और निकाल भी सकती है, सिवाय उन 125 करोड़ रुपये के, जिन्हें आयकर विभाग ने बकाया भुगतान न करने के कारण आयकर नियमों के अनुसार अटैच कर लिया है।"
मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई बैंक खातों में लगभग 1,000 करोड़ रुपये हैं। अपनी पार्टी के संविधान का उल्लंघन करके कई पैन नंबरों के साथ ये खाते खोले गए हैं। भाजपा नेता ने दावा किया कि कांग्रेस के पास 500 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति भी है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नियमानुसार 135 करोड़ रुपये का बकाया नहीं चुकाने पर आयकर विभाग ने कांग्रेस के तीन-चार बैंक खाते अटैच कर लिए हैं।
उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की उस दावे के लिए कड़ी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि खाते फ्रीज होने के बाद पार्टी के पास ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भी धन नहीं है। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि एक तरफ राहुल कहते हैं कि उनके पास आने-जाने के लिए पैसे नहीं है जबकि वह आए रोज चार्टर्ड विमान से यात्रा करते नजर आते हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता से इस मुद्दे पर राजनीतिक के बजाय तकनीकी जवाब देने की मांग की।
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने इस संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस कर अपने दावों के समर्थन में गलत तर्क देकर एक तरह से लोगों की अदालत से अग्रिम जमानत ले ली। पात्रा ने कांग्रेस के इस आरोप की भी कड़ी आलोचना की कि उसकी वित्तीय स्थिति को कमजोर कर उसे चुनाव में समान अवसर से वंचित कर दिया गया है। पात्रा ने मुख्य कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पुलिस और डकैतों को खेल के लिए समान स्तर कैसे मिलेगा?