Move to Jagran APP

PM Modi के तेजस में उड़ान भरने के बाद जयराम रमेश ने कसा तंज, कहा- 2014 से पहले की उपलब्धियों को...

स्वदेशी तेजस फाइटर जेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उड़ान भरने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पार्टी महसचिव जयराम रमेश ने कहा कि यह हमारी स्‍वदेशी वैज्ञान‍िक व तकनीकी क्षमता वाली योजना है। 1984 में स्थापित एडीए ने इसका डिजाइन किया था। जयराम ने कहा कि आखिरकार साल 2011 में इसको ऑपरेशनल मंजूरी दी गई थी। निस्संदेह ऐसे और भी कई अहम मील के पत्‍थर भी हैं।

By AgencyEdited By: Shalini KumariUpdated: Sat, 25 Nov 2023 05:42 PM (IST)
Hero Image
जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में स्वदेशी फाइटर जेट विमान से उड़ान भरी। पीएम मोदी की इस उड़ान को लेकर कांग्रेस ने उन पर कटाक्ष किया। पार्टी ने भारत की स्वदेशी क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि 2014 से पहले के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए चुनावी फोटो-ऑप्स के मास्टर की ज्यादा कीमत नहीं है।

तकनीकी क्षमता को श्रद्धांजलि

मोदी ने अपनी बेंगलुरु यात्रा के दौरान तेजस विमान में उड़ान भरी और कहा कि इस अनुभव से देश की स्वदेशी क्षमताओं में उनका विश्वास बढ़ा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी पर हमला करते हुए एक पोस्ट में, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, "तेजस हमारी स्वदेशी वैज्ञानिक और तकनीकी क्षमता के लिए एक और पहचान है, जो दशकों से दृढ़ता से बनाई गई है।"

छह साल बाद विमान को मिला अंतिम रूप

तेजस को एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसे 1984 में स्थापित किया गया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री कहा, "इसने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), नेशनल एयरोस्पेस लेबोरेटरीज (एनएएल), भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के साथ मिलकर काम किया था।" उन्होंने बताया कि हल्के लड़ाकू विमान के डिजाइन को छह साल बाद अंतिम रूप दिया गया।

2011 में दी गई थी मंजूरी

जयराम ने कहा कि आखिरकार साल 2011 में इसको ऑपरेशनल मंजूरी दी गई थी। निस्संदेह, ऐसे और भी कई अहम मील के पत्थर भी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को दशकों पहले बहुत ही दृढ़तापूर्वक बनाया गया था। जयराम रमेश ने कहा, "चुनावी फोटो-ऑप्स' के मास्टर को 2014 से पूर्व के प्रयासों को स्वीकार करने में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है, जो अब उनके दावे के श्रेय के लिए जरूरी हैं।

यह भी पढ़ें: 'दुनिया में हम किसी से कम नहीं', पीएम मोदी ने फाइटर जेट Tejas में भरी उड़ान; बताया बेहतरीन एक्सपीरियंस

सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

तेजस पर उड़ान भरने के बाद, मोदी ने एक्स पर कहा, "तेजस पर सफलतापूर्वक उड़ान पूरी की। यह अनुभव अविश्वसनीय रूप से समृद्ध था, जिससे हमारे देश की स्वदेशी क्षमताओं में मेरा विश्वास काफी बढ़ गया और हमारी राष्ट्रीय क्षमता के बारे में मुझमें नए सिरे से गर्व और आशावाद की भावना पैदा हुई।"

यह भी पढ़ें: Digital Arrest: कहीं आप तो नहीं हो रहे डिजिटल अरेस्ट का शिकार, लोगों को लूटने का नया तरीका अपना रहे ठग; जानें सबकुछ