Parliament Session: 'भाजपा प्रायोजित हिंदू, लेकिन...', राहुल गांधी के बयान पर वेणुगोपाल ने ये क्या बोल दिया?
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण पर वेणुगोपाल ने कहा कि आज पूरे भाषण में राहुल ने भगवान शिव को प्रमुखता से सामने रखा। उन्होंने बताया कि असली हिंदू कौन है लेकिन भाजपा का प्रायोजित हिंदू अलग है। भाजपा चुनावों में ध्रुवीकरण के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करेंगे। वे चुनाव जीतने के लिए ही हिंदुओं का इस्तेमाल करते हैं।
एएनआई, नई दिल्ली। संसद में आज नीट, हिंदुत्व, संविधान सहित कई मुद्दों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा। लोकसभा में बहस के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने केंद्र की एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। संसक की कार्रवाई से बाहर निकले कांग्रेस महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने संसद टीवी पर विपक्ष को नहीं दिखाने का गंभीर आरोप लगाया।
सांसद वेणुगोपाल ने कहा, "सिर्फ माइक ही नहीं, संसद टीवी पर भी विपक्ष नहीं दिख रहा है। यह पूरी तरह से सरकार के पक्ष में है, ऐसा कैसे हो सकता है?"
#WATCH | Congress MP KC Venugopal says, "... Not only Mikes, Sansad TV is not showing opposition at all. It is completely on the government's side, how can it be like that?"
— ANI (@ANI) July 1, 2024
On Congress MP Rahul Gandhi's speech in Parliament, he says, "Today in the entire speech, Rahul… pic.twitter.com/SrrreOiNzf