Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

...तो भाजपा नेता अपने नाम के साथ 'किसान परिवार' जोड़ लेते', मैं हूं मोदी का परिवार पर क्या बोली कांग्रेस

लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। इस बार इसकी शुरूआत बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से हुई है। इस बीच कांग्रेस ने मैं हूं मोदी का परिवार पर घेरते हुए कहा कि यह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। देश के मुख्य मुद्दे महंगाई पेपर लीक और बेरोजगारी हैं। भाजपा मुद्दों से भाग रही हैं।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 04 Mar 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
भाजपा नेता अपने नाम के साथ 'किसान परिवार' जोड़ लेते- पवन खेड़ा (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले परिवारवाद को लेकर एक बार फिर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है। इस बार इसकी शुरूआत बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से हुई है।

राष्ट्रीय जनता दल ने अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शनिवार को महागठबंध की जन विश्वास रैली को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के परिवार पर टिप्पणी की, जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने खुद जनता के सामने आकर पलटवार किया है।

पीएम मोदी का पलटवार

लालू प्रसाद के इस बयान पर पीएम मोदी ने तेलंगाना के अदिलाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,"मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हूं मोदी का परिवार।

लालू यादव ने क्या कहा

इससे पहले लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था,"नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं।"

मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी- सुप्रिया

इस बीच कांग्रेस ने भी मैं हूं मोदी का परिवार पर घेरते हुए बयान दिया है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है। देश के मुख्य मुद्दे महंगाई, पेपर लीक और बेरोजगारी हैं। भाजपा मुद्दों से भाग रही हैं। भाजपा 'ध्यान भटकाओ' अभियान चला रही है।"

'पीएम मोदी को परिवारवाद पर बोलना बंद करना चाहिए'

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा, "पीएम मोदी को भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति पर बोलना बंद कर देना चाहिए और उन्हें महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता, गरीबी और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर बोलना शुरू करना चाहिए।"

भाजपा नेता अपने नाम के साथ 'किसान परिवार' जोड़ लेते

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, "भाजपा को आत्महत्या करने वाले युवा और किसानों के परिवारों की चिंता क्यों नहीं है। यह मुद्दों से भटकाने के लिए है। इस देश में हर घंटे एक किसान और दो युवा आत्महत्या करते हैं। अगर भाजपा को उनकी चिंता होती तो उसके नेता अपने नाम के साथ 'किसान परिवार' जोड़ लेते। काश पीएम मोदी उन दो युवाओं की आत्महत्या पर प्रतिक्रिया देते जो हर घंटे आत्महत्या कर रहे हैं।"

ये भी पढ़ें: प्रपोजल रिजेक्ट होने पर बौखलाया मनचला आशिक, स्कूल में घुसकर तीन लड़कियों पर फेंका एसिड; छात्रा का चेहरा झुलसा