Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में फैला कसीनो का कारोबार, ऑनलाइन सट्टेबाजी की दुनिया का बादशाह; कांग्रेस MLA केसी वीरेंद्र गिरफ्तार

    ईडी ने अवैध कसीनो और जुए के ऐप चलाने के आरोप में कांग्रेस विधायक केसी वीरेंद्र को गिरफ्तार किया है। दो दिनों तक चले छापे में 12 करोड़ रुपये नकद विदेशी मुद्रा जेवर और कई गाड़ियां जब्त की गईं। वीरेंद्र उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के करीबी माने जाते हैं और उनका कारोबार कई राज्यों में फैला है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sat, 23 Aug 2025 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरू लाया जा रहा है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अवैध तरीके से कसीनो, जुए का एप चलाने के आरोप में कार्रवाई करते हुए ईडी ने कर्नाटक के चित्रदुर्गा के कांग्रेस के विधायक केसी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार और शनिवार को दो दिनों तक दुर्गा के कारोबार के जुड़े 31 ठिकानों के पर ईडी ने छापा मारा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके पास से 12 करोड़ रुपये नकद, एक करोड़ की विदेशी मुद्रा, छह करोड़ रुपये के जेवर, 10 किलो चांदी और चार गाड़ियों को जब्त कर लिया गया। केसी वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर बेंगलुरू लाया जा रहा है, जहां उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।

    डीके शिवकुमार का करीबी है विधायक

    कर्नाटक में केसी वीरेंद्र उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के करीबी माने जाते हैं। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केसी वीरेंद्र का अवैध जुए का एप समेत कैसिनो का कारोबार देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। ईडी ने जिन 31 स्थानों पर छापा मारा वे बेंगलुरू, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा में थे।

    इनमें गोवा स्थित पांच कैसिनो पप्पीज कैसिनो गोल्ड, ओसन रिवर्स कैसिनो, पप्पीज कैसिनों प्राइड, ओसन7 कैसिनो और बिग डैडी कैसिनो शामिल हैं। ईडी के अनुसार केसी वीरेंद्र आफलाइन और ऑनलाइन जुए का सबसे बड़ा खिलाड़ी है। केसी वीरेंद्र का भाई केसी थीप्पेस्वामी और भतीजा पृथ्वी एन राज दुबई से ऑनलाइन जुए के धंधे का संचालन करता है।

    दुबई में इसके लिए तीन कंपनियां डायमंड सॉफ्टेक, टीआरएस टेक्नोलाजीज, प्राइम9 टेक्नोलॉजीज बना रखी है। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार केसी वीरेंद्र कैसिनो के कारोबार को बढ़ाने के सिलसिले में सिक्किम गया हुआ था। वहां वह कैसिनो खोलने के लिए जमीन देख रहा था। उसी दौरान ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

    यह भी पढ़ें- गैरकानूनी सट्टेबाजी को लेकर ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई, कर्नाटक के MLA के ठिकानों पर मारे छापे