Move to Jagran APP

कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में पेश किया प्रस्ताव, वायनाड हादसे में झूठे दावे का लगाया आरोप

Congress Privilege Motion Notice कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह पर वायनाड हादसे को लेकर संसद में झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने ये प्रस्ताव पेश किया। कांग्रेस ने अपने नोटिस में कई फैक्ट चेक रिपोर्ट्स का हवाला दिया है। नीचे पढ़िए पूरी जानकारी।

By Agency Edited By: Sachin Pandey Updated: Fri, 02 Aug 2024 06:59 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस ने अमित शाह पर वायनाड भूस्खलन को लेकर झूठे दावे का लगाया आरोप। (File Image)
एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार प्रस्ताव का नोटिस पेश किया है। गृह मंत्री पर वायनाड भूस्खलन के संबंध में झूठे दावों का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव नोटिस पेश किया।

कांग्रेस ने नोटिस में कहा कि गृह मंत्री ने 31 जुलाई को राज्यसभा में दिए भाषण में दावा किया था कि वायनाड हादसे को लेकर केंद्र की ओर से केरल सरकार को पहले ही चेतावनी दी गई थी, लेकिन राज्य ने बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

अमित शाह के दावे को कांग्रेस ने नकारा

कांग्रेस ने नोटिस में मीडिया रिपोर्ट के फैक्ट चेक का हवाला देते हुए अमित शाह के दावे को झूठा बताया। कांग्रेस ने कहा कि यह स्पष्ट है कि गृह मंत्री ने राज्य सभा को गुमराह किया और उनका आपदा को लेकर पहले चेतावनी का दावा झूठा निकला।

विशेषाधिकार कार्यवाही शुरू करने की उठाई मांग

कांग्रेस ने नोटिस में आगे कहा कि किसी मंत्री द्वारा सदन को गुमराह करना विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना ​​है। ऐसी परिस्थिति में हम निवेदन करते हैं कि इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार कार्यवाही शुरू की जा सकती है।

सरकार ने पोर्टल पर अपलोड की चेतावनी की प्रति

इस बीच सरकार की ओर से पक्ष रखते हुए गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 31 जुलाई को लोकसभा में वायनाड हादसे को लेकर हुई चर्चा के संबंध में संसद के दोनों सदनों को अतिरिक्त तथ्य उपलब्ध कराए। ये सभी अतिरिक्त तथ्य एमपी पोर्टल पर भी अपलोड किए गए हैं, जिसमें 23 जुलाई से 29 जुलाई (7-दिवसीय पूर्वानुमान) तक जारी भारत मौसम विज्ञान विभाग के शुरुआती अलर्ट की तथ्य प्रतियों को संलग्न किया गया है।