कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव नोटिस, जाति आधारित जनगणना पर चर्चा की मांग
लोकसभा में कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को जाति आधारित जनगणना पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करने की मांग की है। मणिकम टैगोर ने पत्र में लिखा मैं सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगना चाहता हूं ताकि एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जा सके।
एएनआई, नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने बुधवार को जाति आधारित जनगणना पर चर्चा के लिए सदन में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है। उन्होंने लोकसभा स्पीकर से जाति आधारित जनगणना पर चर्चा करने की मांग की है।
मणिकम टैगोर ने पत्र में लिखा, 'मैं सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिए एक प्रस्ताव पेश करने की अनुमति मांगना चाहता हूं, ताकि एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जा सके।'
जनगणना के लिए तय हुई इतनी राशि
उन्होंने कहा, 'आज मैं जाति आधारित जनगणना की तत्काल आवश्यकता पर बात कर रहा हूं। जनगणना के लिए बजट में राशि 3,768 करोड़ रुपये से 1,309.46 करोड़ रुपये की गई है। जो प्रभावी डेटा संग्रह के लिए सरकार की प्रतिबद्धता के बारे में चिंता पैदा करती है।#ParliamentMonsoonSession | Congress MP Manickam Tagore gives adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss the issue of 'Caste-based Census' pic.twitter.com/8Qh1E7NaCp
— ANI (@ANI) August 7, 2024
विरुधुनगर सीट से हासिल की थी जीत
बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में विरुधुनगर सीट से कांग्रेस पार्टी के सांसद मणिकम टैगोर बी ने जीत दर्ज कर ली थी। कुल 3,85,256 वोट हासिल करके मणिकम टैगोर बी ने इस सीट से मुकाबला जीता था।
जानकारी के लिए बता दें कि मणिकम टैगोर एक भारतीय राजनीतिज्ञ और भारत की संसद के वर्तमान सदस्य हैं। मणिकम दो बार के सांसद हैं, वो पहली बार साल 2009 की 15वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। इसके बाद साल 2019 की 17वीं लोकसभा में एक बार फिर उन्हें सांसद चुना गया।