Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Rahul Gandhi: कल मणिपुर के दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, हिंसा से प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आठ जुलाई को मणिपुर जाएंगे। यहां वे हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद यह राहुल गांधी की तीसरी यात्रा है। राहुल गांधी कई राहत शिविरों का दौरा भी करेंगे। दिल्ली से विमान के माध्यम से सिलचर पहुंचेंगे। इसके बाद हिंसा प्रभावित विभिन्न जिलों में लोगों से मुलाकात करेंगे।

By Agency Edited By: Ajay Kumar Updated: Sun, 07 Jul 2024 07:15 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी सोमवार को मणिपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह विभिन्न जिलों में हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र के अनुसार, राहुल विमान से दिल्ली से सिलचर जाएंगे और वहां से जिरीबाम जिले में जाएंगे। वहां छह जून को हिंसा हुई थी।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी पर बरसे पूनावाला, पूछा- हाथरस तो पहुंच गए, बसपा नेता के परिवार से मिलने तमिलनाडु कब जाएंगे?

राहुल गांधी की तीसरी यात्रा

मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद राहुल गांधी की यह तीसरी यात्रा होगी। वह पिछले साल मई में ¨हसा शुरू होने के कुछ सप्ताह बाद मणिपुर गए थे। इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी मणिपुर से निकाली थी। मेघचंद्र ने कहा कि राहुल जिले में कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। फिर वह सिलचर हवाई अड्डा लौटेंगे और वहां से इंफाल के लिए उड़ान भरेंगे।

सड़क मार्ग से पहुंचेंगे मोइरंग

मेघचंद्र ने कहा कि इंफाल में उतरने के बाद राहुल चुराचांदपुर जिले में पहुंचकर राहत शिविरों में रहने वाले लोगों से बातचीत करेंगे। चुराचांदपुर से गांधी सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरंग पहुंचेंगे। कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह इंफाल लौटेंगे। वहां राज्यपाल अनुसुइया उइके से उनकी मुलाकात होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने सीमेंट-ईंट लेकर की दीवार की चिनाई, दिहाड़ी श्रमिकों के संग चलाया फावड़ा; देखें तस्वीरें