'पार्टी में किसी से नाराज नहीं हूं,' कांग्रेस MP शशि थरूर ने कहा- समझ नहीं आ रहा क्यों ऐसा विवाद खड़ा हुआ
Shashi Tharoor कोच्चि में अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के एक राज्य-स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने आए थरूर ने कहा कि उन्होंने पार्टी में किसी के खिलाफ बात नहीं की और न ही निर्देशों के खिलाफ काम किया है।
By Shashank MishraEdited By: Updated: Sun, 27 Nov 2022 05:42 PM (IST)
कोच्चि, पीटीआई। कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कहना है कि वह केरल इकाई में किसी से परेशान या नाराज नहीं हैं। उन्होंने पार्टी में किसी के विरुद्ध कुछ नहीं बोला है और न ही निर्देशों के खिलाफ काम किया है। अगर किसी को ऐसा लगता है तो सुबूत पेश करे। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ने वाले शशि थरूर ने रविवार को सफाई देते हुए कहा कि उन्हें किसी से बात करने में कोई आपत्ति नहीं है। कोच्चि में अखिल भारतीय पेशेवर कांग्रेस के एक राज्य-स्तरीय सम्मेलन में भाग लेने आए थरूर ने कहा कि उन्होंने पार्टी में किसी के खिलाफ बात नहीं की और न ही निर्देशों के खिलाफ काम किया है।
अगर किसी को ऐसा लगता है तो सुबूत पेश करें। इस तरह का विवाद क्यों खड़ा किया गया है। मैंने किसी के ऊपर दोष या आरोप नहीं लगाया है। मेरी ओर से कोई शिकायत या समस्या नहीं है। मुझे सभी को एक साथ देखने में कोई समस्या नहीं है और न ही मुझे किसी से बात करने में कोई आपत्ति है।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) वीडी सतीसन और केरल पीसीसी (केपीसीसी) के अध्यक्ष के सुधाकरण से बात करेंगे, थरूर ने कहा कि उनकी तबियत ठीक नहीं है और वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लेंगे। अगर वे मुझसे बात करते हैं, तो क्या मैं जवाब नहीं दूंगा? हम कोई नर्सरी के बच्चे नहीं जो छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे से बात करने या बोलने से परहेज करेंगे। लेकिन अगर हम एक ही समय पर एक ही स्थान पर नहीं हैं, तो हम कैसे बात करेंगे या एक दूसरे से बात करेंगे?
Congress president Election: असम पहुंच बिहू डांसर्स के साथ थिरके Shashi Tharoor #Shorts
दरअसल, कांग्रेस नेता शशि थरूर के मालाबार दौरे ने कांग्रेसियों के कान खड़े कर दिए हैं। पार्टी में थरूर के विरोधियों को लगता है कि अपने कार्यक्रमों के जरिये वह राज्य में माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के शासन को समाप्त करने के लिए 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए खुद को कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के आदर्श मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Fact Check Story: राहुल गांधी ने नहीं दिया चीलों के बेरोजगार होने का बयान, वायरल हो रहा ऑल्टर्ड वीडियोCongress: राज्यों में पार्टी की गुटबाजी थामना खरगे के लिए बड़ी चुनौती