Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: 'कांग्रेस के लोगों ने मुझसे पूछा है...', टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे BJP नेता सदानंद गौड़ा ने दिया संकेत

Lok Sabha Election 2024 कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद डी वी सदानंद गौड़ा (DV Sadananda Gowda) ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस के लोगों ने मुझसे संपर्क किया है और बीजेपी के भी। उन्होंने मुझसे पूछा है कि क्या निर्णय लेना है मैं उचित समय पर फैसला करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह कल सब कुछ साझा करेंगे।

By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Tue, 19 Mar 2024 06:17 PM (IST)
Hero Image
पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद डी वी सदानंद गौड़ा (फाइल फोटो)
पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु उत्तर से दोबारा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद डी वी सदानंद गौड़ा नाराज चल रहे हैं। इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद डी वी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि कि की बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के नेता ने उनसे संपर्क किया है और वह उचित समय पर निर्णय लेंगे। 71 वर्षीय पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने "सबकुछ साझा करने" के लिए कल एक प्रेस मीट बुलाने की योजना बनाई है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद डी वी सदानंद गौड़ा ने संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस के लोगों ने मुझसे संपर्क किया है और बीजेपी के भी। उन्होंने मुझसे पूछा है कि क्या निर्णय लेना है, मैं उचित समय पर फैसला करूंगा।"

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा आलाकमान ने उनसे संपर्क किया है, उन्होंने कहा कि वह कल सब कुछ साझा करेंगे, "वरना कल कहने के लिए कुछ नहीं होगा।"

'बीजेपी कर्नाटक में अलग तरह की पार्टी'

पूर्व में कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष रह चुके गौड़ा ने सोमवार को कहा कि वह जल्द ही अपनी  'भावनाओं' को साझा करेंगे। दोबारा नामांकन न मिलने और पार्टी के कुछ नेताओं के खिलाफ बिना नाम लिए अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, 'यह कहने के लिए कुछ नहीं बचा है कि बीजेपी कर्नाटक में अलग तरह की पार्टी है।'

गौड़ा ने पहले चुनावी राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में यह कहते हुए पीछे हट गए कि उन पर फिर से चुनाव लड़ने का दबाव है। इस बीच, राज्य के प्रमुख समुदायों में से एक वोक्कालिगा समुदाय से आने वाले गौड़ा ने मंगलवार को 'राज्य वोक्कालिगा संघ' के नेताओं से मुलाकात की।

'मैंने कल एक प्रेस वार्ता बुलाई है'

उन्होंने बैठक के बाद कहा, "राज्य वोक्कालिगरा संघ के अध्यक्ष और उसके सभी पदाधिकारियों ने मुझसे मिलने के लिए समय मांगा था, वे मुझसे बात करना चाहते थे, लेकिन मैंने कहा कि मैं खुद उनसे मिलने आऊंगा। उन्होंने मेरे साथ कुछ बातें साझा की हैं। मैं अभी बातें बताना नहीं चाहता। मैंने कल एक प्रेस वार्ता बुलाई है, मैं वहां सारी बातें साझा करूंगा।''

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: 'मतदाताओं को लुभाने के लिए बांट रही...', JDS नेता कुमारस्वामी ने कांग्रेस को लेकर EC से की शिकायत