'सत्ता में आए तो खत्म करेंगे अग्निपथ स्कीम, सेना में बहाल करेंगे नियमित भर्ती प्रणाली' कांग्रेस ने किया वादा
Agniveer Scheme कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर युवाओं के साथ घोर अन्याय का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि पार्टी सत्ता में आयी तो सेना में युवाओं की नियमित भर्ती की पुरानी योजना बहाल की जाएगी।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के तहत सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए केंद्र की भाजपा सरकार पर युवाओं के साथ घोर अन्याय का आरोप लगाया है। साथ ही कांग्रेस ने वादा किया है कि पार्टी सत्ता में आयी तो सेना में युवाओं की नियमित भर्ती की पुरानी योजना बहाल की जाएगी।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर उन लगभग दो लाख युवाओं को सेना में नियुक्ति देने की मांग की है जिनकी भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी मगर अग्निपथ योजना आने के बाद उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया।
युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में कहा है कि तीनों सेनाओं के सर्वोच्च कमांडर होने के नाते वे उनसे दो लाख युवाओं के भविष्य को लेकर अनुरोध कर रहे हैं। उनके अनुसार 2019 से 2022 के बीच लगभग दो लाख युवा पुरुषों और महिलाओं को परीक्षा, शारीरिक परीक्षा से लेकर अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर तीनों सेनाओं में नियुक्ति के लिए योग्य घोषित किया गया। लेकिन 31 मई 2022 को अग्निपथ स्कीम लाकर ज्वाइनिंग लेटर का इंतजार कर रहे इन युवाओं के सपनों को चकनाचूर कर दिया गया।ये भी पढ़ें: 'मैं मलाला नहीं हूं...' ब्रिटेन की संसद से भाषण देकर स्वदेश लौटीं Yana Mir के साथ एयरपोर्ट पर ऐसा क्या हुआ, जिस पर मचा बवाल
खरगे ने किया एमएम नरवणे के बयान का जिक्र
खरगे ने पत्र में अग्निपथ स्कीम लाने के फैसले पर तत्कालीन सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे के एक बयान का जिक्र किया है जिसमें उन्होंने तीनों सेनाओं के इस फैसले पर आश्चर्यचकित रह जाने की बात कही है। खरगे के मुताबिक भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद बेरोजगार होने की हताशा और निराशा के कारण आत्महत्या की दु:खद खबरें भी आयी हैं और इसलिए राष्ट्रपति से अपील है कि युवाओं को न्याय मिल यह सुनिश्चित किया जाए।देशभक्ति-बहादुरी से भरे युवाओं के साथ- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खरगे के इस पत्र को एक्स पर टैग करते हुए कहा "न्याय की लड़ाई में हम उन सैन्य उम्मीदवारों के साथ हैं, जो देशभक्ति और बहादुरी से भरे हुए हैं।"
देशभक्ति और बहादुरी से सराबोर सैन्य अभ्यर्थियों के लिए न्याय की लड़ाई में हम उनके साथ हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 26, 2024
कड़ी तपस्या के बाद सशस्त्र बलों में चयनित होकर भी नियुक्त न किए गए 2 लाख युवाओं और अग्निवीर योजना के संदर्भ में माननीय राष्ट्रपति महोदया को लिखा कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge जी का पत्र। pic.twitter.com/Ve09hffKLS