Move to Jagran APP

'मोदी का अंतिम लक्ष्य...', राहुल ने संविधान को फिर से लिखने के 'संघ परिवार' के छिपे इरादों पर साधा निशाना

Indian Constitution बीजेपी सांसद अनंत हेगडे़ के बयान संविधान को नए सिरे से लिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए को 400 सीटों की जरूरत है पर अब सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सांसद के बयान को पीएम नरेंद्र मोदी और ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक एलान बताया है।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Sun, 10 Mar 2024 08:06 PM (IST)
Hero Image
राहुल गांधी का संविधान को फिर से लिखने के 'संघ परिवार' के छिपे इरादों पर हमला। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीजेपी सांसद अनंत हेगडे़ के बयान, 'संविधान को नए सिरे से लिखने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी-एनडीए को 400 सीटों की जरूरत है' पर अब सियासी बवाल मच गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सांसद के बयान को पीएम नरेंद्र मोदी और ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक एलान बताया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल ने एक्स पर ट्वीट करके कहा, "भाजपा सांसद का बयान कि उन्हें 400 सीट संविधान बदलने के लिए चाहिए, नरेंद्र मोदी और उनके ‘संघ परिवार’ के छिपे हुए मंसूबों का सार्वजनिक एलान है।"

भाजपा का लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना

उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी और भाजपा का अंतिम लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है। उन्हें न्याय, बराबरी, नागरिक अधिकार और लोकतंत्र से नफरत है।"

राहुल का भाजपा सरकार पर मीडिया को गुलाम बनाने का आरोप

राहुल ने भाजपा सरकार पर मीडिया को गुलाम बनाने और आजादी पर पहरा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा, "समाज को बांटना, मीडिया को गुलाम बनाना, अभिव्यक्ति की आजादी पर पहरा और स्वतंत्र संस्थाओं को पंगु बनाकर विपक्ष को मिटाने की साजिश से वो भारत के महान लोकतंत्र को संकीर्ण तानाशाही में बदलना चाहते हैं।"

ये भी पढ़ें: DMK अब 'ड्रग मार्केटिंग कड़गम', सादिक की गिरफ्तारी के बाद भाजपा ने CM स्टालिन से मांगा जवाब

आजादी के नायकों के सपनों के षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे

उन्होंने आगे कहा कि हम आजादी के नायकों के सपनों के साथ ये षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे और अंतिम सांस तक संविधान से मिले लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। वायनाड से सांसद राहुल ने कहा, "संविधान का हर सिपाही, विशेष रूप से दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक जागें, अपनी आवाज उठाएं भारत आपके साथ है।"

आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहता है- खरगे

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्स पर कहा, "मोदी सरकार, बीजेपी और आरएसएस गुप्त रूप से तानाशाही लागू करना चाहते हैं। वे भारत के लोगों पर अपनी मनुवादी मानसिकता थोपेंगे और एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकार छीन लेंगे। कोई चुनाव नहीं होगा, या दिखावटी चुनाव होंगे।