किसानों-महिलाओं के लिए कांग्रेस लाई 'न्याय गारंटी', पार्टी जल्द खेलेगी नया चुनावी दांव; घोषणापत्र को लेकर जयराम रमेश ने खोले पत्ते
Congress Manifesto कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि एक दिन बाद कार्यसमिति की बैठक होगी। उसके बाद हमारा घोषणापत्र जारी होगा। साथ ही उन्होंन बीजेपी पर चुनावी बॉन्ड को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजाप को करीब 6000 करोड़ रुपये दिए गए। चुनावी बॉन्ड की लिस्ट में कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी। जबकि दूसरे नंबर पर टीएमसी है।
जल्द कांग्रेस जारी करेगी घोषणापत्र
चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा पर निशाना
उन्होंने कहा, "यह सच भी सामने आ जाएगा कि कौन-सा बॉन्ड किस पार्टी को गया है। हालांकि, अब तक यह साफ हो गया है कि 6 हजार करोड़ रुपये मोटे तौर पर भाजपा को ही गया है। कांग्रेस तीसरे नंबर पर है, जिसे 1400 करोड़ का बॉन्ड मिला है। टीएमसी दूसरे नंबर पर है और इसके साथ ही डीएमके, बीजेडी आदि सभी पार्टियां हैं।"#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, "The day after tomorrow working committee meeting will be held. After that, our manifesto will be released...Around Rs 6000 crores were given to BJP. Congress was third on the list (electoral bond)..." pic.twitter.com/weKkLxdD8t
— ANI (@ANI) March 17, 2024
भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुई समाप्त
साथ ही, उन्होंने कहा, "19 दिसंबर, 2023 को हुई इंडी गठबंधन की बैठक के दौरान, सभी दलों ने चर्चा की कि हम ईवीएम के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि ईवीएम में हेरफेर के खिलाफ हैं। हम पेपर बैलेट पर वापस जाने के लिए नहीं कह रहे हैं, हम सिर्फ वीवीपैट से अनुरोध करते हैं 100% मिलान हो।"यह भी पढ़ें: Lok Sabha Polls 2024: चुनाव में पार्टियों के सामने कई चुनौतियां, राजनीतिक दलों ने बाजी मारने के लिए बनाई क्या योजनाएं#WATCH | Congress leader Jairam Ramesh says, "During the INDIA alliance meeting held on December 19 2023, all parties discussed that we are not against EVM but against manipulation EVM...We are not asking to go back to paper ballot, we just request VVPAT to be matched 100%" pic.twitter.com/t5aIgRPVkO
— ANI (@ANI) March 17, 2024