Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Congress 2nd List: कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, गुजरात से इन सात नेताओं को दिया टिकट

कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में 43 उम्मीदवारों का नाम शामिल है जिसमें से पार्टी ने गुजरात के लिए 7 असम के लिए 12 मध्य प्रदेश के लिए 10 राजस्थान के लिए 10 उत्तराखंड के लिए 3 और दमन एवं दीव के लिए एक उम्मीदवार की घाषणा की।

By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey Updated: Tue, 12 Mar 2024 06:57 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में गुजरात से सात नेताओं को दिया टिकट। (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी। लिस्ट में 43 उम्मीदवारों का नाम शामिल है, जिसमें से पार्टी ने गुजरात के लिए 7, असम के लिए 12, मध्य प्रदेश के लिए 10, राजस्थान के लिए 10, उत्तराखंड के लिए 3 और दमन एवं दीव के लिए एक उम्मीदवार की घाषणा की।

राजधानी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करके पार्टी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने उम्मीदवारों की घोषणा की। कांग्रेस ने गुजरात के कच्छ से नीतीश भाई लालन, बनासकांठा से जेनीबेन ठाकोर, अहमदाबाद ईस्ट से रोहन गुप्ता, अहमदाबाद वेस्ट से भरत मखवाना, पोरबंदर से ललितभाई वसोवा, बरदोली से सिद्धार्थ चौधरी और वलसाड से अनंत भाई पटेल को टिकट दिया है।

60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा

बता दें कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को 60 से अधिक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की। इनमें से तकरीबन 40 से ज्यादा नामों पर सीईसी ने मुहर लगाई थी। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ का नाम भी शामिल हैं।

गौरव गोगोई को असम के जोरहाट से टिकट

कांग्रेस ने इससे पहले 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई को असम के जोरहाट से टिकट दिया है। राहुल कस्वा को राजस्थान के चुरू से और फूल सिंह बरैया मध्य प्रदेश के भिंड से चुनावी मौदान में उतारा है।

13 ओबीसी उम्मीदवार

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों में से 10 सामान्य उम्मीदवार, 13 ओबीसी उम्मीदवार, 10 एससी उम्मीदवार, 9 एसटी उम्मीदवार और 1 मुस्लिम उम्मीदवार हैं।"