No-Confidence Motion: संसद टीवी ने राहुल गांधी को 40 फीसदी से भी कम समय दिखाया, कांग्रेस का सरकार पर आरोप
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी संसद में 37 मिनट तक बोले लेकिन उन्हें संसद टीवी कैमरे पर केवल 14 मिनट 37 सेकंड के लिए दिखाया गया। कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान मणिपुर पर बात की तो उन्हें अधिकांश समय संसद टीवी पर नहीं दिखाया गया।
कांग्रेस का संसद टीवी पर आरोप
In his first speech after coming back from the unjustified disqualification, @RahulGandhi spoke from 12:09pm to 12:46pm i.e. 37 minutes during the No-Confidence Motion.
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) August 9, 2023
Out of which the Sansad TV camera showed him for ONLY 14 mins 37 seconds. That’s less than 40% screen time!… pic.twitter.com/r8AHVHdNGv
राहुल गांधी पर कैमरे का फोकस कमः कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव ने आरोप लगाया कि जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण के दौरान मणिपुर पर बात की, तो उन्हें अधिकांश समय संसद टीवी पर नहीं दिखाया गया और इस दौरान 71 प्रतिशत (समय) फोकस अध्यक्ष पर रखा गया।अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी दोपहर 12.09 बजे से 12.46 बजे तक यानी 37 मिनट बोले, जिसमें से संसद टीवी कैमरे ने उन्हें केवल 14 मिनट 37 सेकंड के लिए दिखाया। यह 40 प्रतिशत से भी कम स्क्रीन समय है। पीएम मोदी को किस बात का डर है।