Congress: रायबरेली और अमेठी से कौन होगा प्रत्याशी? कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने भेजा प्रस्ताव; आज आ सकती है इन राज्यों की सूची
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक उच्चस्तरीय समिति ने राज्य की रायबरेली और अमेठी सीटों से गांधी परिवार के सदस्यों को लोकसभा चुनाव लड़ने की सिफारिश की है। इसको लेकर आज शाम 5 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे की अध्यक्षता वाली राज्य चुनाव समिति ने लखनऊ में अपनी पहली बैठक के बाद सर्वसम्मति से ये सिफारिश की है।
एएनआई, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश कांग्रेस की एक उच्चस्तरीय समिति ने राज्य की रायबरेली और अमेठी सीटों से गांधी परिवार के सदस्यों को लोकसभा चुनाव लड़ने की सिफारिश की है। इसको लेकर आज शाम 5 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक है। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे की अध्यक्षता वाली राज्य चुनाव समिति ने लखनऊ में अपनी पहली बैठक के बाद सर्वसम्मति से ये सिफारिश की है।
कांग्रेस की बैठक में उन 17 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई, जो इंडी गठबंधन के तौर पर कांग्रेस को मिली हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की दूसरी बैठक सोमवार शाम को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) मुख्यालय में होगी, जिसमें उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और हरियाणा की सीटों पर चर्चा होनी है।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, लोकसभा चुनाव के लिए बाकी प्रत्याशियों पर होगी चर्चा
The Congress State Election Committee of UP has sent a proposal to the central leadership recommending that members of the Gandhi family should contest the elections from Amethi and Rae Bareli. There is a Central Election Committee meeting today at 5 pm. In the second meeting of…
— ANI (@ANI) March 11, 2024
सीईसी की पार्टी मुख्यालय में दूसरी बैठक आज
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, बैठक शाम 6 बजे बुलाई गई है और इसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी के भी शामिल होने की उम्मीद है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि बैठक में कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तमिलनाडु, दिल्ली और मध्य प्रदेश की लोकसभा सीटों पर चर्चा होनी है। इससे पहले, कांग्रेस ने 8 मार्च को 39 लोकसभा क्षेत्रों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।
छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम, तेलंगाना और त्रिपुरा की लोकसभा सीटों के लिए नामों की घोषणा की गई है। घोषित कुल 39 उम्मीदवारों में से 16 केरल से, सात कर्नाटक से, छह छत्तीसगढ़ से और चार तेलंगाना से हैं। मेघालय से दो और नागालैंड, त्रिपुरा, सिक्किम और लक्षद्वीप से एक-एक हैं।
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: '400 पार के नारे में संविधान बदलने की साजिश का छुपा मंसूबा', खरगे ने कहा चुनाव को दिखावटी बनाना चाहती है BJP