India Covid-19 Update: कोरोना के सक्रिय मामलों में आ रही लगातार कमी, 25 हजार से घटकर हुए 22,742
Coronavirus Update Today सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शुक्रवार को 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 531707 हो गई है। वहीं मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई।
By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Tue, 09 May 2023 10:08 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भारत में सक्रिय और नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को बीते 24 घंटे में 1,331 नए मामले सामने आए। जबकि यह आंकड़ा सोमवार को 1,839 था। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 25 हजार से घटकर 22 हजार रह गई हैं।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में हुआ इजाफा
महामारी से ठीक होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 4,44,18,351 लोगों ने कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,707 हो गई है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। साथ ही सक्रिय मामलों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 रह गई है।