Move to Jagran APP

COP28: Thank You Dubai.... पीएम मोदी ने जलवायु सम्मेलन के बाद UAE का जताया आभार

COP28 पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अहम पलों को साझा किया। वीडियो में उनकी द्विपक्षीय बैठकों वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सभी देशों के योगदान पर केंद्रित उनके शिखर भाषण की झलकियां शामिल थीं। प्रधानमंत्री ने यूएई में हो रहे कॉप28 सम्मेलन को लेकर विचार साझा किए।

By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 06:35 AM (IST)
Hero Image
COP28: Thank You Dubai.... पीएम मोदी ने जलवायु सम्मेलन के बाद UAE का जताया आभार
नई दिल्ली, एजेंसी। शनिवार सुबह जलवायु सम्मेलन के बाद पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। शुक्रवार को दुबई में पार्टियों के सम्मेलन-28 (COP28) में भाग लेने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉप28 का एक वीडियो साझा किया और एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अहम पलों को साझा किया। वीडियो में उनकी द्विपक्षीय बैठकों, वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सभी देशों के योगदान पर केंद्रित उनके शिखर भाषण की झलकियां शामिल थीं।

 पीएम मोदी ने किया अन्य देशों को संबोधित

वीडियो में पीएम मोदी को दुबई में कॉप 28 वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट के मौके पर कई विश्व नेताओं से हाथ मिलाते और बातचीत करते हुए भी देखा गया। प्रधानमंत्री ने यूएई में हो रहे कॉप28 सम्मेलन को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने प्रकृति को सबसे ज्यादा अहम बताया और कहा कि प्रकृति का बचाव सभी देशों की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सुझाव दिए कि देशों को स्वयं के स्वार्थ को लेकर प्रकृति का दोहन नहीं करना चाहिए तथा इसके बचाव को लेकर सभी राष्ट्रों को एक साथ आना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: युद्धविराम थमते ही गाजा में इजरायली हमले में 178 की मौत, पांच बंधकों के मरने की पुष्टि; लेबनान में तीन मरे

यह भी पढ़ें- ‘तिब्बत विवाद सुलझाने के लिए दलाई लामा के दूतों से चीन की बातचीत जरूरी’, अमेरिकी कांग्रेस कमेटी ने अहम विधेयक को दी मंजूरी