COP28: Thank You Dubai.... पीएम मोदी ने जलवायु सम्मेलन के बाद UAE का जताया आभार
COP28 पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अहम पलों को साझा किया। वीडियो में उनकी द्विपक्षीय बैठकों वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सभी देशों के योगदान पर केंद्रित उनके शिखर भाषण की झलकियां शामिल थीं। प्रधानमंत्री ने यूएई में हो रहे कॉप28 सम्मेलन को लेकर विचार साझा किए।
By Jagran NewsEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 02 Dec 2023 06:35 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। शनिवार सुबह जलवायु सम्मेलन के बाद पीएम मोदी दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। शुक्रवार को दुबई में पार्टियों के सम्मेलन-28 (COP28) में भाग लेने के बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कॉप28 का एक वीडियो साझा किया और एक बेहतर ग्रह के लिए मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
Thank you, Dubai! It’s been a productive #COP28 Summit. Let’s all keep working together for a better planet. pic.twitter.com/xpQLQJBmQk
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए अहम पलों को साझा किया। वीडियो में उनकी द्विपक्षीय बैठकों, वैश्विक नेताओं के साथ बातचीत और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सभी देशों के योगदान पर केंद्रित उनके शिखर भाषण की झलकियां शामिल थीं।