Corona JN.1 Varient: डराने लगी कोरोना की रफ्तार, दुनियाभर में एक महीने में 52 फीसदी बढ़े मामले; WHO ने भी चेताया
Corona JN1 Variant पिछले एक महीने में ही दुनिया में कोविड के नए मामलों में 52 फीसद की वृद्धि हुई है और इस दौरान 8 लाख 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। WHO ने कहा कि पिछले 28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक मौतें हुई हैं। हालांकि इस अवधि में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है।
एएनआई, नई दिल्ली। Corona JN1 Variant दुनियाभर में कोरोना केस की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार, पिछले एक महीने में ही दुनिया में कोविड के नए मामलों में 52 फीसद की वृद्धि हुई है और इस दौरान 8 लाख 50 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं।
28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक की मौत
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि पिछले 28 दिनों में कोरोना से 3000 से अधिक मौतें हुई हैं। हालांकि, इस अवधि में नई मौतों की संख्या में 8 प्रतिशत की कमी आई है।
इसके अलावा, WHO ने कहा कि वैश्विक स्तर पर 52 फीसद की वृद्धि के साथ कोरोना के 1 लाख 18 हजार मामले सामने आए हैं।
जेएन.1 वेरिएंट के केसों में भी इजाफा
कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के मामलों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। विश्व स्तर पर भी इस वेरिएंट के केस बढ़ रहे हैं। हालांकि, JN.1 से स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान होने की आशंका नहीं जताई गई है।यह भी पढ़ें- Covid-19 Cases in India: सात महीने बाद सबसे ज्यादा केस, 24 घंटे में चार लोगों की मौत; एक्टिव केस भी बढ़े