Coronavirus in India: भारत में बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 12 लोगों की मौत; केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज
Coronavirus in India देश में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 761 मामले सामने आए हैं। हालांकि सक्रिय मामलों में कमी देखी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले घटकर अब 4423 रह गए हैं। केरल में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज हैं। केरल में पांच लोगों की जान भी गई है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में कोविड संक्रमण के कुल 761 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी गुरुवार को महामारी के 760 मामले सामने आए थे। इस दौरान 12 लोगों की संक्रमण से जान भी गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आई है। सक्रिय मामले घटकर अब 4,423 रह गए हैं। गुरुवार को देशभर में कुल 4,334 एक्टिव केस थे।