Move to Jagran APP

Coronavirus: भारत में कोरोना रिटर्न! बेकाबू हो रही संक्रमण की रफ्तार, एक दिन में 11 हजार से ज्यादा नए मामले

Corona Cases in India देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 11109 मामले सामने आए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या अब 49 हजार के पार हो गई है।

By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Fri, 14 Apr 2023 09:49 AM (IST)
Hero Image
Coronavirus in India: भारत में कोरोना रिटर्न!
Corona Cases in India देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती दिख रही है। कोरोना के मामलों में फिलहाल कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है। मामले बढ़ने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 11,109 नए मामले सामने आए हैं। बीते 236 दिनों में ये कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं।

50 हजार के करीब हुए एक्टिव केस

देश में कोरोना के एक्टिव केस अब 50 हजार के पास हो गए हैं। कल यानी गुरुवार को एक्टिव मरीजों की संख्या 44,998 थी, जबकि अब ये 49,622 हो गई है।

29 लोगों की मौत

मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 29 लोगों की जान भी गई है। इसके साथ ही मृतकों का आंकड़ा बढ़कर अब 5 लाख 31 हजार 64 हो गया है। बीते दिन में दिल्ली और राजस्थान में तीन-तीन, छत्तीसगढ़ और पंजाब में दो-दो, जबकि हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, तमिलनाडु, उत्तराखंड और यूपी में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

  • डेली पॉजिटिविटी दर- 5.01 फीसदी
  • साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर- 4.29 फीसदी
  • एक्टिव केस- 0.11 फीसदी
  • रिकवरी दर- 98.70 फीसदी

220.65 करोड़ से ज्यादा लगी वैक्सीन

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.65 करोड़ से ज्यादा खुराक लग चुकी है। कोविन वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इसकए अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।