Coronavirus in India: कोलकाता में मिले कोरोना के दो नए मामले, ब्रिटेन से आई महिला में भी मिले लक्षण
Coronavirus in India कोलकाता में ब्रिटेन से आई एक महिला को कोरोना संक्रमित होने के संदेह में सरकारी बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री को अस्पताल के एक पृथक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है।
By Mahen KhannaEdited By: Updated: Mon, 26 Dec 2022 04:15 PM (IST)
कोलकाता, एजेंसी। विदेश से भारत आने वाले लोगों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग शुरू होने के बाद कोरोना के नए केस मिलने शुरू हो गए हैं। इस बीच कोलकाता में भी कोविड-19 से संक्रमित दो लोग मिले हैं। एक व्यक्ति म्यांमार से एक दुबई से कोलकाता लौटा था। वहीं कोरोना पाजिटिव होने के संदेह में एक विदेशी नागरिक को सरकारी बेलियाघाट आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रिटेन से आईं है महिला
जानकारी के अनुसार यात्री को अस्पताल के एक पृथक वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश पासपोर्ट वाली महिला यात्री रविवार रात कोलकाता आई थी।यात्री का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है।
यह भी पढ़ें- विशेषज्ञों का मानना, भारत में चीन जैसे हालात नहीं बनेंगे, लेकिन मास्क और जांच के प्रोटोकॉल का पालन जरूरी