Coronavirus: कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी कक्षाएं 31 मार्च तक बंद
<p>कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं को 31 मार्च तक बंद किया गया। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं। गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि हुई है। देश में मरीजों की संख्या 30 हो गई है। इससे पहले सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आ रहे या वहां कि यात्रा करने वाले यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा, ताकि ये पुष्टि हो सके कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। यह आदेश 10 मार्च से लागू होगा। </p>
कोरोना वायरस के कारण केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी कक्षाएं 31 मार्च तक बंद
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी कक्षाओं को 31 मार्च तक बंद किया गया।
शनिवार को जनता के लिए मुगल गार्डन को बंद किया गया
राष्ट्रपति भवन ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोनो वायरस प्रकोप के मद्देनजर मुगल गार्डन को शनिवार से जनता के लिए बंद कर दिया गया है।
महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 020-26127394 जारी किया।
कोरोनोवायरस पर सड़कों और स्कूलों के बाहर लगेंगे होर्डिंग्स
मुंबई के नगर आयुक्त ने कहा है कि मुंबई की सड़कों पर और स्कूलों के बाहर कोरोनोवायरस पर डब्लूएचओ दिशानिर्देशों के साथ होर्डिंग्स लगाए जाएंगे।
495 ईरानी पर्यटकों की कोई जानकारी नहीं
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि रिपोर्ट को लेकर अभी तक हमें ईरानी दूतावास से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। भारत में आने वाले कुछ ईरानी पर्यटक कोरोना वायरस के प्रकोप से पहले यहां आए थे और वे वापस नहीं जा सके क्योंकि वर्तमान में कोई भी फ्लाइट दोनों देशों के बीच संचालन नहीं कर रही है।
कोरोना से ईरान 15 और मौतें हुई
एएफपी न्यूज एजेंसी के अनुसार, कोरोना वायरस के कारण ईरान में 15 और मौतें हुईं। अब तक ईरान में मरने वालों की संख्या 107 हुई।
सिक्किम में इनर लाइन परमिट निलंबित
कोरोना वायरस के कारण सिक्किम सरकार ने अगले आदेश तक इनर लाइन परमिट को निलंबित कर दिया है।
दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद
पीएम नरेंद्र मोदी का यूरोपीय यूनियन का दौरा टला
कोरोना वायरस के कारण पीएम नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा और भारत- यूरोपीय यूनियन का सम्मेलन टला, जल्द ही नई तारीखों की घोषणा होगी।
दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, कोरोना वायरस के कारण दिल्ली के प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।
गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि
भारत में कोरोना वायरस से संक्मित लोगों की संख्या 30 हो गई है। गाजियाबाद में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है।
स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस से पहली मौत
स्विट्जरलैंड में कोरोना वायरस से संक्रमित 74 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह देश में वायरस से पहली मौत है। देश में अभी तक 58 मामलों की पुष्टि हुई है। दुनियाभर में 3,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 95,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।
गुडगांव में 8 मार्च को होने वाली महिला मैराथन स्थगित
कोरोना वायरस के कारण गुडगांव में 8 मार्च को होने वाली महिला मैराथन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हरियाणा सरकार अतंरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को मैराथन का आयोजन करने वाली थी।
भारत सरकार की इटली और दक्षिण कोरिया के यात्रियों के लिए एडवाइजरी
भारत सरकार ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि इटली और दक्षिण कोरिया से आ रहे या वहां कि यात्रा करने वाले यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट देना होगा, ताकि ये पुष्टि हो सके कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं हैं। यह आदेश 10 मार्च से लागू होगा।
राहुल गांधी ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की तुलना टाइटैनिक फिल्म के कैप्टन से की
राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की तुलना टाइटैनिक फिल्म के कैप्टन से की है, जो यात्रियों से कहता रहता है कि घबराने की जरूरत नहीं है नाव नहीं डूबेगी। उन्होंने यह बात हर्षवर्धन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद कही है। हर्षवर्धन ने आश्वासन दिया कि भारत में कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है।
आज ईरान जाएगी मेडिकल टीम
विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने ईरान में फंसे लोगों और उनके परिवार के लिए संदेश दिया है। उन्होंने कहा है कि मेडिकल टीम आज स्क्रीनिंग के लिए ईरान जाएगी और वहां जांच केंद्र स्थापित करेगी। इसके तुरंत बाद स्क्रीनिंग शुरू हो जाएगी। इन लोगों को वापस लाने के लिए ईरान के साथ बातचीत जारी है।
विदेशी भक्तों से अगले दो महीनों तक वृंदावन इस्कॉन मंदिर का दौरा नहीं करने का अनुरोध
मथुरा में वृंदावन इस्कॉन मंदिर के पीआरओ सौरभ दास ने बताया कि कोरोना वायरस के कारण, हमने विदेशी भक्तों से अगले दो महीनों के लिए मंदिर का दौरा नहीं करने का अनुरोध किया है। यदि वे मंदिर आना चाहते हैं, तो उन्हें यह चिकित्सा प्रमाण पत्र देना होगा।
लद्दाख के भाजपा सांसद मास्क पहनकर संसद पहुंचे
दिल्ली: लद्दाख के भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल आज मास्क पहनकर संसद पहुंचे।
21 वां एशियाई सुरक्षा सम्मेलन स्थगित
कोरोना वायरस के कारण 12 और 13 मार्च को दिल्ली में होने वाला 21 वां एशियाई सुरक्षा सम्मेलन स्थगित कर दिया गया है।
उत्तराखंड में 240 से अधिक आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर उत्तराखंड में 240 से अधिक आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं और ऋषिकेश एम्स में 50 आइसीयू बेड तैयार हैं। समाचार एजेंसी एएनआइ भारत-नेपाल सीमा पर तैनात डॉक्टर 24/7 काम कर रहे हैं। विशेष रूप से चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर जिले के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती ने इसकी जानकारी दी है।
ईरान में फंसे भारतीय लोगों को भारत निकालने की कोशिश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को कोरोना वायरस पर जानकारी देते हुए कहा कि ईरान में फंसे भारतीय लोगों को भारत निकालने की कोशिश कर रहा है। सरकार लगातार ईरान से संपर्क में बनाए हुए है। ईरान में अभी तक कोरोना वायरस के 2,922 मामले सामने आए हैं और 92 लोगों की मौत हुई है।
लखनऊ में खुले में मांस की बिक्री पर रोक
लखनऊ जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने बताया कि जिले में खुले में मांस की बिक्री, अधपका मांस और मछली पर प्रतिबंध लगाया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोरोना वायरस मांस के कारण न फैले। होटल और रेस्तरां को साफ-सफाई पर देने के लिए कहा गया है।
सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी- स्वास्थ्य मंत्री
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को कोरोना वायरस पर जानकारी देते हुए कहा कि अब सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग होगी। 28,529 लोगों को निगरानी में रखा गया है। उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी कहा, मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है।
स्थिति की समीक्षा लगातार किया जा रहा है- डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को कोरोना वायरस पर जानकारी देते हुए कहा, मैं रोजाना स्थिति की समीक्षा कर रहा हूं। मंत्रियों का एक समूह भी स्थिति की निगरानी कर रहा है।
कोरोना वायरस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने संसद को कोरोना वायरस पर जानकारी देते हुए कहा कि भारत ने डब्ल्यूएचओ की सलाह से बहुत पहले 17 जनवरी से आवश्यक तैयारी और कदम उठाने शुरू कर दिया था। 4 मार्च तक, भारत में कोरोना वायरस के 29 सकारात्मक मामले सामने आए हैं।
सिक्किम में 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की जांच, कोई संक्रमित नहीं
सिक्किम सरकार ने कहा है कि राज्य में आने वाले 4.06 लाख से अधिक यात्रियों की कोरोना वायरस संक्रमण के लिए अब तक जांच की जा चुकी है, लेकिन किसी भी पॉजिटिव मामले की पुष्टि नहीं हुई है। 14 यात्रियों ने जानकारी दी है कि वे चीन या नेपाल से लौटे हैं।
न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि
न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है। ऑकलैंड का 40 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। हाल ही में उसके परिवार का एक सदस्य ईरान से लौटा था और कोरोना से संक्रमित पाया गया था।
थाईलैंड में कोरोना वायरस के 4 नए मामलों की पुष्टि
थाईलैंड में कोरोना वायरस के 4 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इससे यहां संक्रमित लोगों की संख्या 47 हो गई है। यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है और 31 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वहीं 15 का इलाज जारी है।
संसद के दो सुरक्षा कर्मचारी ग्लब्स और मास्क पहने हुए दिखाई दिए
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर संसद के दो सुरक्षा कर्मचारी एहतियात के तौर पर डिस्पोजेबल ग्लब्स और मास्क पहने हुए दिखाई दिए।
कर्नाटक सरकार की कंपनियों को सलाह
कर्नाटक सरकार ने कंपनियों को सलाह दी है कि जिन कर्मचारियों में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें घर से काम करने की इजाजत दें।कर्नाटक सरकार ने यह बात एक एडवाइजरी जारी करके कही है। इसमें कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा न करने की भी सलाह दी गई है।
चीन में संक्रमित लोगों की संख्या 80,409 हो गई है, 3,012 लोगों की मौत
चीन में कोरोना वायरस से 139 नए मामले सामने आए हैं। देश के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही चीन में संक्रमित लोगों की संख्या 80,409 हो गई है। वहीं इससे 31 और लोगों की मौत हो गई है। इससे मरने वालों की संख्या 3,012 हो गई है। वायरस के केंद्र हुबेई में सभी मौतें हुईं हैं। वुहान में 23 लोगों की मौत हो गई है।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 563 विमानों के 66,977 यात्रियों की जांच
कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर, बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 4 मार्च तक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 563 विमानों के 66,977 यात्रियों की जांच की गई है। कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है। महाराष्ट्र में कोरोना प्रभावित देशों से 454 यात्री आए हैं। अभी तक यहां एक भी मामला सामने नहीं आया है।
इटली के 14 संदिग्ध मरीजों को मेदांता में अलग फ्लोर पर रखा गया
सरकार के विशेष अनुरोध पर मेदांता में इटली के 14 संदिग्ध मरीजों को अलग फ्लोर पर विशेष निगरानी में रखा गया है। ये लोग पहले आइटीबीपी के छावला कैंप में थे।
चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल में 12 आइसोलेशन कमरे बनाए गए
चेन्नई के राजीव गांधी अस्पताल की डीन आए जयंती ने कहा, हमने सभी एहतियाती कदम उठाए हैं, 12 आइसोलेशन कमरे बनाए गए हैं और एक डॉक्टरों की टीम बनाई गई है। पिछले महीने, हमारे यहां 10 संदिग्ध मामले सामने आए थे। इनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई।
ग्रेटर नोएडा में चीनी व्यक्ति ने खुद को फ्लैट में बंद किया
समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार कल रात ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र में एक चीनी व्यक्ति ने खुद को फ्लैट में बंद कर लिया। उसे संदेह था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनुराग भार्गव के अनुसार व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है।
दक्षिण कोरिया 6,000 के करीब पहुंच आंकड़ा
चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित दक्षिण कोरिया है। समचार एजेंसी एएफपी के अनुसार यहां कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या गुरुवार को 6,000 के करीब पहुंच गई है। यहां 145 नए संक्रमणों की सूचना मिली। वहीं 35 लोगों की इससे मौत हो गई है।
आंध्र प्रदेश में तीन संदिग्ध मरीजों की पुष्टि, खाड़ी देश से लौट थे मरीज
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के तीन संदिग्ध मरीजों की जानकारी मिली है। इन तीन लोगों में से दो व्यक्ति तीन दिन पहले खाड़ी देश से लौटे थे। तीसरा व्यक्ति उनके परिवार की एक महिला है।
इटली में 107 लोगों की मौत
इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 107 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 28 लोगों की मौत हो गई है। यहां सभी स्कूलों और विश्वविद्यालयों को बंद कर दिया गया है। मरीजों की संख्या 3,089 हो गई है।
इराक में 35 मामलों की पुष्टि, एक मौत
इराकी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना वायरस के तीन और मामलों की घोषणा की। देश में कुल पुष्टि किए गए मामलों की संख्या 35 हो गई है, जिसमें एक मौत भी शामिल है। ज्ञात मामलों में से दो इराक के पूर्वी प्रांत दीयाला और एक नजफ प्रांत में थे।
अमेरिका में 11 मौत हो गई, मरीजों की संख्या 129
अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बुधवार को बढ़कर 11 हो गई। मरीजों की संख्या 129 हो गई है।
चीन के बाहर संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,600 से अधिक
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार चीन के बाहर 76 देशों में कोरोना वायरस (COVID-19) के 2,100 से अधिक नए मामले समाने आए हैं, जबकि संक्रमित लोगों की कुल संख्या 12,600 से अधिक हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 214 हो गई है। भारत में 29 मामले सामने आए हैं। वहीं गाजियाबाद में दो संदिग्धों की हालत खराब है।
गाजियाबाद में दो संदिग्धों की हालत खराब
भारत में कोरोना वायरस के 29 मामले सामने आए हैं। वहीं गाजियाबाद में दो संदिग्धों की हालत खराब है। आइसोलेशन में रखे गए कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों की हालत बुधवार को बिगड़ गई। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पॉन्स टीम (आरआरटी) ने सूचना पर राजनगर एक्सटेंशन में रह रहे मरीज को दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में और इंदिरापुरम में आइसोलेशन में रह रहे मरीज को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। राजनगर एक्सटेंशन में रह रहे तेहरान (ईरान) से आए इस मरीज का तीन दिन से बुखार नहीं उतर रहा था।