Coronavirus India: देश में कोरोना के 35 हजार से अधिक मामले, 97.65 फीसद पहुंचा रिकवरी रेट
Coronavirus News Update भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35662 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 33798 लोग ठीक हुए हैं। अबतक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
By Manish PandeyEdited By: Updated: Sat, 18 Sep 2021 09:54 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिसमें केरल में आए कोरोना वायरस के 23,260 मामले भी शामिल हैं। इसको मिलाकर संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 33 लाख 47 हजार 325 हो गई है। इस दौरान कोरोना महामारी से 281 और लोगों की जान चली गई है। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर चार लाख 44 हजार 529 हो गई है। भारत ने पिछले 24 घंटों में कोरोना वैक्सीन की 2.5 करोड़ खुराक लगाई गई है, जो एक दिन में लगाई गई अब तक की सबसे अधिक संख्या है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 35,662 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 37,950 लोग ठीक भी हुए हैं। रिकवरी रेट 97.65 फीसद हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार भारत में शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 14 लाख 48 हजार 833 सैंपल टेस्ट किए गए। इसको मिलाकर अबतक कुल 55 करोड़ 7 लाख 80 हजार 273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
पीएम मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर शुक्रवार को देश में टीकाकरण का विश्व रिकार्ड बना। इस दौरान 2.50 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई गई।CoWIN पर रात 11:55 बजे उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, भारत ने लगभग 2.49 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश के नागरिकों को बधाई दी और इस उपलब्धि को इतिहास का सुनहरा अध्याय करार दिया। देश ने एक दिन में सबसे अधिक 2.47 करोड़ लोगों को टीका लगाने के चीन द्वारा निर्धारित उच्चतम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।India reports 35,662 new #COVID19 cases and 33,798 recoveries in the last 24 hours, as per Union Health Ministry
Active cases: 3,40,639
Total recoveries: 3,26,32,222
India administered the highest-ever single day vaccinations with 2.5 crore doses given in the last 24 hours pic.twitter.com/RUKbREQYH9
— ANI (@ANI) September 18, 2021