Move to Jagran APP

Coronavirus Update: भारत में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, 109 दिनों के बाद एक्टिव केस 5 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के 796 नए मामले सामने आए हैं जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। 109 दिनों के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 5 हजार के पार पहुंच गई है।

By AgencyEdited By: Achyut KumarPublished: Fri, 17 Mar 2023 11:40 AM (IST)Updated: Fri, 17 Mar 2023 11:40 AM (IST)
भारत में फिर से बढ़ रहे कोरोना के मामले

नई दिल्ली, पीटीआई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 796 हो गए, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 109 दिनों के बाद 5,000 से अधिक हो गई।

कोविड-19 से पांच लोगों की मौत

COVID-19 मामलों की कुल संख्या अब 4.46 करोड़ (4,46,93,506) है। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि पांच लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,795 हो गई। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी और उत्तर प्रदेश और केरल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा

सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,026 हो गई है, जो कुल संक्रमणों का 0.01 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत है।  बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,57,685 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीके की 220.64 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को लिखा पत्र

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए केंद्र सरकार ने छह राज्यों को पत्र लिखा है। पत्र में इन राज्यों से कोविड-19 की रोकथाम और इसके प्रसार को रोकने पर ध्यान केंद्रित करने को कहा गया है। जिन राज्यों को पत्र लिखा गया है, उसमें महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक शामिल हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने दी जानकारी

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों को छोटे स्तर पर संक्रमण की स्थिति का निरीक्षण करने, बीमारी के तत्काल और प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक उपायों के क्रियान्वयन करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, उनसे स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया गया है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.