Move to Jagran APP

Covid Update India: कोरोना की रफ्तार हुई धीमी! बीते 24 घंटे में 4282 नए मामले दर्ज; एक्टिव मरीज भी कम

Coronavirus Update Indiaबीते 24 घंटे में 4282 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 47246 हो गई है। राहत की बात यह रही कि कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में गिरावट आई है।

By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 01 May 2023 11:13 AM (IST)
Hero Image
Covid Update India: कोरोना की रफ्तार हुई धीमी! बीते 24 घंटे में 4282 नए मामले दर्ज; एक्टिव मरीज भी कम
नई दिल्ली, एजेंसी। Coronavirus Update India: देशभर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में 4,282 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ देश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर 47,246 हो गई है।

राहत की बात यह रही कि कल के मुकाबले आज कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। रविवार यानी 30 अप्रैल को कोरोना के 5,874 केस सामने आए थे और एक्टिव केस 49,015 था।

इतने मरीजों की हुई मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार की सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि बीते 24 घंटे में 14 मरीजों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,547 हो गई है। इसमें 6 मौतें केरल में हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, भारत में डेली पॉजिटिविटी रेट 4.92 प्रतिशत और वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.00 प्रतिशत है। देश में अब तक कोरोना वायरस के 4.49 करोड़ मामले दर्ज किए जा चुके हैं, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है।

ठीक हुए मरीज का रिकवरी रेट

भारत में मरीजों के ठीक होने की रिकवरी रेट 98.67 प्रतिशत है। एक्टिव मामले अब कुल संक्रमणों का 0.11 प्रतिशत हैं। बीमारी से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।