Move to Jagran APP

Coronavirus Updates: 24 घंटे में कोरोना के 15,815 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस में आई कमी

Covid-19 Case in India देश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15815 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 20018 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

By Babli KumariEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 12:06 PM (IST)
Hero Image
देश में 24 घंटे में कोरोना के 15,815 नए मामले आए सामने (फाइल इमेज)
 नई दिल्ली, एजेंसी।  देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। हालांकि कल के मुकाबले आज केसों में कमी देखने को मिला है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 4.36 प्रतिशत की दैनिक सकारात्मकता दर के साथ 15,815 नए कोरोना मामलों की सूचना दी। जबकि कल (12 अगस्त) को कोरोना संक्रमण के 16,561 मामले सामने आए थे। देश में सक्रिय मामले अब 1,19,264 है जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है।

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि भारत में COVID-19 से मरने वालों की संख्या 5,26,996 हो गई है।

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 20,018 COVID मरीज ठीक हुए हैं। देश में इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,93,112 हो गई। अभी रिकवरी रेट 98.54 फीसदी है।

पिछले 24 घंटों में 3,62,802 COVID नमूनों का परीक्षण किया गया, जिसमें कुल 87.99 करोड़ का समय लगा। साप्ताहिक सकारात्मकता दर अब 4.79 प्रतिशत है।

207 करोड़ से ज्यादा हुआ वैक्सीनेशन

देश में कोरोना वैक्सीन की 207. 71 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यदा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, करीब 94 करोड़ दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इसके 11.84 करोड़ लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।