Coronavirus Updates: कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी, 24 घंटे में मिले 11793 केस, 27 लोगों की मौत
Covid-19 Cases in India देश में कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोविड 19 के 11793 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई है।
By Manish NegiEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 10:22 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में पांच हजार से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना के 11,793 नए मरीज मिले हैं। साथ ही 27 लोगों की मौत भी हुई है।
एक दिन पहले आए थे 17 हजार से ज्यादा मामलेगौरतलब है कि देश में एक दिन पहले ही कोरोना के 17,073 मामले सामने आए थे। इसके अलावा 21 मरीजों की महामारी के कारण मौत भी हुई थी। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,73,717 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 86,14,89,400 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
- Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 28 June 2022
एक्टिव केस बढ़े
कल के मुकाबले एक्टिव मामले 2,280 बढ़े हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 96,700 हो गए हैं। मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टिव केस कुल मामलों का 0.22 हो गया है। नेशनल रिकवरी रेट 98.57 हो गया है। डेली पाजिटिविटी दर 2.49 है जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 3.36 है।24 घंटे में कहां कितनी मौतें?रिपोर्ट में कहा गया कि बीते 24 घंटे में 27 लोगों की मौत हुई है। केरल में 13 लोगों की मौत हुई है जबकि महाराष्ट्र में पांच, दिल्ली और पंजाब में 3-3, मध्य प्रदेश, मिजोरम और उत्तराखंड में 1-1 मरीज की मौत हुई है।
अब तक कितने मामले आए?देश में अब तक कोरोना के 4 करोड़ 34 लाख 18 हजार 839 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक 4 करोड़ 27 लाख 97 हजार 092 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कुल 5 लाख 25 हजार 47 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।