Coronavirus Updates: देश में 24 घंटे में 400 से ज्यादा बढ़े कोरोना के मामले, 2745 नए केस दर्ज, 18 हजार के पार हुए एक्टिव मरीज
Coronavirus Cases in India देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन बाद ही बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2745 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की मौत हो गई है।
By Manish NegiEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 09:38 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना (Covid 19 Cases in India) के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2,745 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 2,236 लोग रिकवर भी हुए हैं। इसके अलावा 6 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
बता दें कि कल यानी मंगलवार को कोरोना के 2,338 मामले सामने आए थे। कल के मुकाबले आज कोविड के मामलों में 407 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि देश में एक्टिव मामलों की संख्या में इजाफा भी हुआ है। एक्टिव केस बढ़कर 18,386 हो गए हैं। डेली पाजिटिविटी दर 0.60 फीसद हो गई है।इसके बाद अब तक देश में कोरोना संक्रमण के कारण हुई कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,636 हो गया। वहीं स्वस्थ होने वाले संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4,26,17,810 हो गया।
हर घर दस्तक- वैक्सीनेशन अभियान
देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ाने और लाभार्थियों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से 'हर घर दस्तक 2.0' नामक एक अभियान शुरू किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की। मंत्रालय के अनुसार, घर-घर जाकर इस वैक्सीनेशन अभियान के माध्यम से उन सभी लाभार्थियों को वैक्सीन की खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा जिन्होंने नहीं लिया है या जिनकी दूसरी खुराक बची हुई है और जो एहतियाती खुराक के लिए पात्र हैं। 12 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन कवरेज को भी स्कूल-आधारित अभियानों के माध्यम से कवर किया जाएगा।
PM @NarendraModi जी की सरकार देश के हर नागरिक को कोविड से सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
अभी तक कोविड टीकाकरण से वंचित नागरिकों को वैक्सीन का सुरक्षा कवच प्रदान करने हेतु आज से पूरे देशभर में ब्लॉक स्तर पर डोर-टू-डोर 'हर घर दस्तक 2.0' अभियान की शुरुआत हो रही है।
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 1, 2022