Move to Jagran APP

Coronavirus Updates: देश में छह दिन बाद कम हुए सक्रिय मामले, 24 घंटे में 30,549 नए केस, 422 की गई जान

Coronavirus News Updates देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून को शुरू हुए टीकाकरण के महाभियान में पिछले 24 घंटे में करीब 6109587 वैक्सीन लगाई गईं है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 478544114 पहुंच गया है।

By Manish PandeyEdited By: Updated: Tue, 03 Aug 2021 10:19 AM (IST)
Hero Image
देश में अबतक कुल 47 करोड़ 12 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है।
नई दिल्ली, एएनआइ। देश में बीते छह दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना के सक्रिय मामलों में एक बार फिर कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बीते 24 घंटे में पूरे देश में 30 हजार नए मामले पाए गए हैं। इस दौरान 38,887 मरीज ठीक भी हुए हैं और 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 61 लाख वैक्सीन लगाई गई, है जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47.85 करोड़ हो गया है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आकड़ों के अनुसार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 30,549 नए मामले मिले हैं। इसके बाद देश में महामारी के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 करोड़ 17 लाख 26 हजार 507 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 422 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4 लाख 25 हजार 195 हो गई है। उपचाराधीन मामलों की संख्या भी घटकर 4 लाख पर आ गई है। 28,887 नए मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 3 करोड़ 8 लाख 96 हजार 354 पहुंच गई है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि सोमवार 2 अगस्त को 16 लाख 49 हजार 295 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई, जिन्हें मिलाकर देश में अबतक कुल 47 करोड़ 12 लाख से अधिक जांच की जा चुकी है।

वहीं, देश में कोरोना वायरस के खिलाफ 21 जून को शुरू हुए टीकाकरण के महाभियान में पिछले 24 घंटे में करीब 61,09,587 वैक्सीन लगाई गईं है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,85,44,114 पहुंच गया है। वहीं, मंत्रालय के मुताबिक अब तक 37.26 करोड़ से अधिक लोगों को पहली और 10 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी हैं।