Kerala: मलप्पुरम में दंपति और उनके दो बच्चे पाए गए मृत, नहीं मिला कोई सुसाइड नोट; पुलिस कर रही जांच
उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले के मुंडुपरम्बु में अपने किराए के घर के अंदर दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्य मृत पाए गए। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। मृतकों की पहचान सबीश (37) पत्नी शीना (38) और उनके दो बच्चों के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर आगे की जांच कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Fri, 07 Jul 2023 11:37 AM (IST)
मलप्पुरम (केरल), एजेंसी। केरल के मलप्पुरम में एक घर के चार लोग मृत पाए गए हैं। दो बच्चों सहित एक परिवार के चार सदस्य उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले के मुंडुपरम्बु में अपने किराए के घर के अंदर मृत पाए गए। इसकी जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी। मृतकों की पहचान सबीश (37), पत्नी शीना (38) और उनके दो बच्चों के रूप में की गई है।
पुरुष और महिला का शव पंखे से लटका मिला
पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात पुरुष और महिला दो कमरों में पंखे से लटके हुए पाए गए, जबकि छह और ढाई साल के लड़कों के शव बिस्तर पर पड़े थे।
यह दुखद घटना तब सामने आई जब उनके हताश रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया कि दंपति गुरुवार शाम से बार-बार फोन करने के बावजूद फोन नहीं उठा रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है और जांच जारी है।
दरवाजा तोड़ कर अंदर पहुंची पुलिस
उन्होंने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि जैसा कि रिश्तेदारों ने बताया, हम रात में उनके घर पहुंचे लेकिन अंदर से ताला लगा होने के कारण हम अंदर नहीं जा सके। इसलिए हमें दरवाजा तोड़ना पड़ा।उन्होंने बताया कि पति-पत्नी के शव पास-पास के कमरों में लटके हुए पाए गए थे।उन्होंने आगे कहा कि बच्चों के शव बिस्तर पर थे। हम पोस्टमार्टम के बाद ही बच्चों की मौत का कारण पता लगा पाएंगे।