Move to Jagran APP

Covid-19 Cases in India: भारत में फिर डरा रहा कोरोना, दर्ज किए गए कोविड-19 के 260 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। सोमवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 260 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1828 हो गए हैं। सोमवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 533317 दर्ज की गई।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Mon, 18 Dec 2023 04:05 PM (IST)
Hero Image
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में 260 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं
पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। सोमवार को अपडेट किए गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 260 नए कोरोनोवायरस संक्रमण दर्ज किए गए हैं, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 1,828 हो गए हैं। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 5,33,317 दर्ज की गई।

देश में कोविड मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,05,076) है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,931 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: COVID Cases India: कोरोना से यूपी में एक और केरल में चार लोगों की मौत, देशभर में आज आए इतने मामले; WHO ने जारी की एडवाइजरी

यह भी पढ़ें: केरल में कोविड के सब वेरिएंट JN.1 मिलने से बढ़ी टेंशन, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट; अस्पतालों में मॉक ड्रिल का आदेश