Move to Jagran APP

Covid-19 In India: कोरोना से जंग में निर्माट्रेलविर कारगर, WHO ने दी मंजूरी

Covid-19 In India डब्ल्यूएचओ ने पूर्व अहर्ता दवा कार्यक्रम (डब्ल्यूएचओ पीक्यू) के तहत कोविड-19 की ओरल दवा निर्माट्रेलविर के जेनेरिक स्वरूप को स्वीकृति प्रदान की है। कंपनी ने कहा कि यह दवा केवल चिकित्सक की सलाह पर ही उपलब्ध होगी

By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Tue, 27 Dec 2022 05:54 AM (IST)
Hero Image
Covid-19 In India: कोरोना से जंग में निर्माट्रेलविर कारगर
नई दिल्ली, एजेंसी। फार्मास्यूटिकल फर्म हेटेरो ने सोमवार को कहा कि डब्ल्यूएचओ ने पूर्व अहर्ता दवा कार्यक्रम (डब्ल्यूएचओ पीक्यू) के तहत कोविड-19 की ओरल दवा निर्माट्रेलविर के जेनेरिक स्वरूप को स्वीकृति प्रदान की है। कंपनी ने बताया कि कोविड-19 ओरल वायरल रोधी दवा 'पैक्सलोविड' के किसी जेनेरिक स्वरूप को पहली बार शुरुआती मंजूरी मिली है।

भारत सहित 95 देशों में होगी उपलब्ध

हेटेरो ग्रुप आफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक वामसी कृष्णा बंदी ने कहा कि हम भारत सहित 95 एलएमआइसी (निम्न और मध्यम आय वाले देशों) में निर्माकाम को सस्ती कीमतों पर तेजी से उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कंपनी ने कहा है कि डब्ल्यूएचओ ने कोरोना वायरस से मामूली या मध्यम रूप से संक्रमित उन मरीजों को निर्माट्रेलविर देने की मजबूत सिफारिश की है, जिनके अस्पताल में भर्ती होने का अधिक खतरा है।

चिकित्सक की सलाह पर ही उपलब्ध होगी दवा

कंपनी ने कहा ऐसे संवेदनशील मरीज या तो बुजुर्ग हो सकते हैं या वे जिनमी प्रतिरोधक क्षमता कम हो या फिर इससे इतर ऐसे लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। कंपनी ने कहा कि यह दवा केवल चिकित्सक की सलाह पर ही उपलब्ध होगी और संक्रमित पाए जाने के बाद जल्द से जल्द एवं लक्षणों की शुरुआत से पांच दिन के भीतर इस दवा को ले लिया जाना चाहिए।

कोविड गाइडलाइंस का पालन करें- स्वास्थ्य मंत्री

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा है कि मास्क पहनने सहित कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन और सतर्क रहना बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने आग्रह किया है कि कोविड-19 पर केवल प्रामाणिक और सत्यापित जानकारी ही साझा की जानी चाहिए। मांडविया सोमवार को देशभर के करीब 100 डाक्टरों और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के सदस्यों को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे।

सतर्कता डोज लगवाने वालों की संख्या बढ़ी, राज्यों में टीके उपलब्ध; दिल्ली सरकार ने केंद्र से की टीकों मांग