Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Covid 19 Update: देश में कोरोना का कहर, 2 लोगों की मौत; सक्रिय मामलों की संख्या हुई 1886

भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में कोविड के 160 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1886 है। मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे की अवधि में दो लोगों की मौत दर्ज की गई है जिसमें से एक कर्नाटक और केरल से है।

By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 24 Jan 2024 12:26 PM (IST)
Hero Image
Covid 19 Update: देश में कोरोना का कहर, 2 लोगों की मौत (फाइल फोटो)

पीटीआई, नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि भारत में कोविड के 160 नए मामले सामने आए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1,886 है।

मंत्रालय के सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में दो लोगों की मौत दर्ज की गई है जिसमें से एक कर्नाटक और केरल से है।

5 दिसंबर, 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन एक बार फिर से ठंड के मौसम की स्थिति के बाद से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि 31 दिसंबर, 2023 को एक दिन में 841 नए मामले सामने आए, जो मई 2021 में रिपोर्ट किए गए मामलों का 0.2 प्रतिशत है।

कुल सक्रिय मामलों में से, इनमें से अधिकांश (लगभग 92 प्रतिशत) घरेलू अलगाव के तहत ठीक हो रहे हैं।

सूत्रों ने कहा, वर्तमान में उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि जेएन.1 वैरिएंट न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि कर रहा है और न ही अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में वृद्धि कर रहा है।

भारत ने अतीत में COVID-19 की तीन लहरें देखी हैं, अप्रैल-जून 2021 के दौरान डेल्टा लहर में दैनिक नए मामलों और मौतों की चरम घटनाएं दर्ज की गईं थी।

7 मई, 2021 को 4,14,188 नए मामले और 3,915 मौतें दर्ज की गईं थी।

2020 की शुरुआत में महामारी शुरू होने के बाद से 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और संक्रमण के कारण देश भर में 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक है, जिसकी राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।

वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक कोविड टीकों की 220.67 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें- Bharat Jodo Nyay Yatra: टीएमसी ने कांग्रेस की न्याय यात्रा में हिस्सा लेने से किया इनकार, कहा - सीट-बंटवारे की बातचीत पहले पूरी होनी चाहिए

यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह को लिखा पत्र, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की सुरक्षा को लेकर खड़े किए सवाल