Covid-19 JN.1 Cases In India: छह मौत और 692 नए मामले, पिछले 24 घंटे में कोरोना के केस ने बढ़ाई चिंता
COVID 19 cases in India पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से संक्रमित छह लोगों की मौत हुई है। दो महाराष्ट्र में और एक-एक दिल्ली कर्नाटक केरल और पश्चिम बंगाल में मौत के मामले सामने आए हैं। बुधवार को दिल्ली में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया। कोविड-19 (COVID-19) के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया था।
एएनआई, नई दिल्ली। COVID 19 cases in India। नए साल से पहले कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 692 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, बुधवार को 529 केस सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड के कुल सक्रिय मामले 4,097 तक पहुंच चुके हैं।
पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मौत
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से संक्रमित छह लोगों की मौत हुई है। दो महाराष्ट्र में, और एक-एक दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में मौत के मामले सामने आए हैं। बुधवार को दिल्ली में COVID-19 सब-वेरिएंट JN.1 का पहला मामला सामने आया। कोविड-19 (COVID-19) के JN.1 वैरिएंट का पहला मामला केरल में सामने आया था।
बता दें कि भारत में बुधवार तक JN.1 सब-वेरिएंट के कुल 109 मामले पाए गए हैं। सब वैरिएंट JN.1 के सबसे ज्यादा मामले गोवा से सामने आए हैं। वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी इस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।