Move to Jagran APP

Covid-19: कर्नाटक में अलर्ट, JN.1-वैरिएंट के 34 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप; मंत्री बोले- डरने की जरूरत नहीं

कर्नाटक में JN.1-वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने JN.1-वैरिएंट के बढ़ते केसों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव कहना है कि इस वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है। कोरोना के 430 एक्टिव मामले हैं जिनमें से 400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और बाकी अस्पताल में भर्ती हैं।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Wed, 27 Dec 2023 06:56 AM (IST)
Hero Image
Covid-19: कर्नाटक में अलर्ट, JN.1-वैरिएंट के 34 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप; मंत्री बोले- डरने की जरूरत नहीं
एएनआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में JN.1-वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कर्नाटक सरकार ने JN.1-वैरिएंट के बढ़ते केसों को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव कहना है कि इस वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है।

JN.1-वैरिएंट के 34 मामले मिले

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने कहा कि राज्य में जेएन.1 वैरिएंट के 34 मामले सामने आए हैं, लेकिन हमारी सरकार इसे लेकर पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि जेएन.1 वैरिएंट खतरनाक नहीं है और इससे डरने की जरूरत नहीं है।

कर्नाटक में 430 है एक्टिव मामले

स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कोरोना के 430 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 400 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और बाकी अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि करीब 7 से 8 मरीज आईसीयू में हैं। अधिकांश मामले बेंगलुरु में मिले हैं।

30,000 वैक्सीन खरीदेगी कर्नाटक सरकार

इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को वैक्सीन का बूस्टर डोज दिया जाएगा। हम लगभग 30,000 वैक्सीन खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी-फ्लू वैक्सीन देगी।

यह भी पढ़ें- Covid JN.1 Cases in India: बढ़ रहा कोरोना का कहर, देश में नए वैरिएंट के अबतक 69 मामले आए सामने; इस राज्य में सबसे ज्यादा अधिक मरीज

कोविड-19 को लेकर स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक

बता दें कि बेंगलुरु में स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट उप-समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में कोविड-19 से नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया।

यह भी पढ़ें- New Year: इस राज्‍य में नए साल का जश्न पड़ेगा फीका! मास्‍क होगा अनिवार्य; लागू होने वाली हैं कोरोना गाइडलाइंस