Move to Jagran APP

Covid-19 JN.1 Cases: फिर डराने लगा कोरोना, एक के बाद एक कई राज्यों में मिले नए वेरिएंट के मामले; गाइडलाइन जारी

देश में कोविड का संकट फिर से मंडराने लगा है। कोरोना वायरस के नए सबवेरिएंट जेएन.1 के मामले मिलने के बीच स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है। सरकार ने किसी भी खतरे से निपटने के लिए एहतियातन तौर पर तैयारियां शुरू कर दी है। गोवा में जेएन.1 से संबंधित 19 मामले पाए गए हैं। राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट के दो और मामले सामने आए हैं।

By Agency Edited By: Devshanker Chovdhary Updated: Thu, 21 Dec 2023 08:19 PM (IST)
Hero Image
देश में कोरोना फिर से पांव पसार रहा है। (फाइल फोटो)
पीटीआई, नई दिल्ली। देश में कोविड का संकट फिर से मंडराने लगा है। कोरोना वायरस के नए सबवेरिएंट जेएन.1 के मामले मिलने के बीच स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट पर है। सरकार ने किसी भी खतरे से निपटने के लिए एहतियातन तौर पर तैयारियां शुरू कर दी है।

गोवा में मिले जेएन.1 से संबंधित 19 मामले

देशभर के कई राज्यों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। इनमें जेएन.1 से संक्रमित मामले भी हैं। गोवा में जेएन.1 से संबंधित 19 मामले पाए गए हैं। गोवा के स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि हाल ही में कई नमूनों का परीक्षण किया गया था, जिनमें 19 मामले सबवेरिएंट जेएन.1 से संबंधित हैं।

कर्नाटक में कोरोना के 24 नए मामले मिले

कर्नाटक में गुरुवार को कोरोना के 24 नए मामले सामने आए, जिससे बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40,89,174 पहुंच गया। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कुछ हिस्सों में दोबारा कोरोना संक्रमण फैलने के कारण राज्य सरकार ने कोरोना जांच तेज कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आज 11 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, जिसके बाद राज्य में अब 105 सक्रिय मामले बचे हैं।

यह भी पढ़ेंः Patna Corona Case: पटना में फिर लौटा कोरोना वायरस, दो रोगियों की हुई पहचान; होम आइसोलेशन में रहने की हिदायत

राजस्थान में जेएन.1 के दो और मामले मिले

इधर, राजस्थान में कोरोना के नए वेरिएंट के दो और मामले सामने आए हैं। नए मामले सामने आने के बाद जेएन.1 से संबंधित मामलों की संख्या चार हो गई है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोकथाम और नियंत्रण के लिए सलाह जारी की है।

राजस्थान के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग ने लोगों को हल्की सर्दी, खांसी, बुखार या गले में खराश होने पर चिकित्सकीय सलाह लेने की सलाह दी है। इससे पहले बुधवार को जैसलमेर में जेएन.1 के दो मामले सामने आए थे।

नोएडा में मिले कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के नोएडा में गुरुवार को एक संक्रमित मरीज मिला। संक्रमित व्यक्ति हाल ही में नेपाल से लौटा था। कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट करवाया, जिसमें वह संक्रमित पाए गए।

क्या हवाई अड्डों पर होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट?

इधर, स्वास्थ्य मंत्रालय के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि कि भारत में कोरोनो वायरस संक्रमण में वृद्धि के बीच देश में यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की अब तक कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, फिलहाल हवाई अड्डों पर आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की कोई योजना नहीं है।

यह भी पढ़ेंः कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग गंभीर, फेस्टिव सीजन में न हो संक्रमण का प्रसार इस पर दिया जा रहा जोर