Covid 19 new variant JN1 LIVE: देश में रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, 24 घंटे में 640 नए मामले; तीन हजार के करीब हुए एक्टिव केस
Covid News LIVE updates: देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। वहीं, केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसके बाद केंद्र सरकार ने राज्य की सरकारों को सतर्क रहने का सुझाव दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने जनता को आश्वस्त किया है कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Covid 19 new variant JN1 LIVE Updates: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना का नया वैरियंट स्ट्रेन JN.1 मिलने के बाद केंद्र से लेकर राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 20 दिसंबर को कोविड-19 के 300 नए सक्रिय मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हुई थी। वहीं, देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,997 है।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने जनता को आश्वस्त किया है कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। स्वामीनाथन ने इस तथ्य की ओर इशारा किया कि संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी ने तनाव को रुचि के प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया है, चिंता के प्रकार के रूप में नहीं।
Covid Cases In Rajasthan: राजस्थान में कोरोना मरीज की मौत
Covid Cases In Rajasthan: दौसा में एक मरीज, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसकी अब मौत हो गई है। चिकित्सा अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की, साथ ही बताया कि पांच अन्य को पॉजिटिव पाया गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दौसा के मरीज बाबूलाल मीना (48) को 4 दिसंबर को जयपुर के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें 14 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई थी। हालांकि, उन्हें 19 दिसंबर को फिर से भर्ती कराया गया जब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और उसी दिन उनकी मृत्यु हो गई।
Covid Cases In Bengal: बंगाल में सामने आए 5 कोविड मामले
Covid Cases In Bengal: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान पांच कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। प्रभावित पांच मामलों में से तीन अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो घर में में हैं। अस्पताल में भर्ती तीन लोगों में एक छह महीने का बच्चा है, जो अपने माता-पिता के साथ बिहार से पश्चिम बंगाल आया था। बच्चे को फिलहाल वेंटिलेशन में रखा गया है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में भर्ती अन्य दो लोगों को कथित तौर पर अन्य बीमारियां भी हैं।
Covid Cases In India: भारत में दर्ज हुए 640 कोरोना के मामले
Covid Cases In India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में शुक्रवार को कोरोना के 640 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले 2,669 से बढ़कर 2,997 हो गई है।
Covid 19 news: लखनऊ में बुजुर्ग महिला कोरोना पॉजिटिव
Covid 19 jn1 variant: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। महिला को स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कत थी इसलिए दो दिन पहले जांच कराई गई। वह ठीक है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. निशांत निर्वाण ने कहा, उनके संपर्क में आए किसी भी व्यक्ति का परीक्षण सकारात्मक नहीं आया।
इस बीच, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है, ने कहा: कोविड-19 के नए उप-संस्करण से घबराने की कोई जरूरत नहीं है। प्रदेश में आवश्यकतानुसार नमूनों की जांच की जा रही है। यह कोई नया वैरिएंट नहीं बल्कि एक सब-वेरिएंट है।
Covid Cases In India: बुलंदशहर में 17 साल का लड़का कोरोना पॉजिटिव
Covid Cases In India: बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके में एक 17 वर्षीय लड़का कोविड पॉजिटिव पाया गया है। उनके परिवार के सदस्यों और डॉक्टर के क्लिनिक के कर्मचारियों का संक्रमण के लिए परीक्षण किया गया लेकिन वे नकारात्मक पाए गए हैं।
17 वर्षीय लड़के को लगातार बुखार आ रहा था और परिजन उसका इलाज प्राइवेट डॉक्टरों से करा रहे थे। 18 दिसंबर को एंटीजन टेस्ट कराने पर वह पॉजिटिव पाए गए। आरटीपीसीआर टेस्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
Covid news LIVE updates: केरल में सामने आए 265 नए मामले एक की मौत
Covid news LIVE updates: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, केरल में 21 दिसंबर को कोविड 19 के 265 नए सक्रिय मामले सामने आए और एक मौत हुई।
Kerala reported 265 new active cases of Covid19 and one death on 21st December, according to Ministry of Health and Family Welfare. pic.twitter.com/JaS52lYSNX
— ANI (@ANI) December 22, 2023