COVID 19 Sub Variant JN.1: 'कोरोना से घबराएं नहीं, सतर्क रहें', देश में जेएन.1 वैरिएंट के 21 नए मामले आए सामने
देश में कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के 21 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 19 मामले गोवा में सामने आए हैं। एक मामला केरल और एक महाराष्ट्र में सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेएन.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है। बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले सामने आए।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Thu, 21 Dec 2023 05:15 AM (IST)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने राज्यों को सतर्क रहने को कहा है। कोरोना के जेएन.1 वैरिएंट के कारण बढ़ते संक्रमण में 92 प्रतिशत से अधिक मरीजों के घर पर ही आइसोलेशन में इलाज का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इससे फिलहाल डरने की जरूरत नहीं है।
हर तीन महीने में मॉक ड्रिल की जरूरत: स्वास्थ्य मंत्री
बुधवार को जेएन.1 वैरिएंट के 21 मामले सामने आए। इनमें सबसे अधिक 19 मामले गोवा में सामने आए हैं। एक मामला केरल और एक महाराष्ट्र में सामने आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जेएन.1 को वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट घोषित किया है।
राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में मांडविया ने टेस्टिंग बढ़ाने और अधिक से अधिक मामलों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने और कोरोना के लिए पहले से तैयार प्रणाली के हर तीन महीने में मॉक ड्रिल कर टेस्ट करने की जरूरत बताई।
केरल में कोरोना के 292 नए मामले सामने आए
बुधवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 614 नए मामले सामने आए। 21 मई के बाद एक दिन में संक्रमण का यह सबसे ज्यादा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है।केरल में कोरोना के 292 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 2,041 हो गई है।