कोरोना को लेकर सतर्क हुई भारत सरकार, मनसुख मांडविया आज करेंगे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक
चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। वहीं आज दोपहर 3 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।
By Versha SinghEdited By: Updated: Fri, 23 Dec 2022 08:48 AM (IST)
नई दिल्ली। चीन में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए भारत सरकार भी सतर्क हो गई है। वहीं, आज दोपहर 3 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ कोविड-19 की स्थिति और तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को COVID-19 के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग में बढ़ोतरी पर ध्यान देने के साथ मजबूत निगरानी की आवश्यकता पर जोर दिया।
पीएम ने मास्क पहहने का किया आग्रह
पीएम मोदी ने लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने का आग्रह किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से 24 दिसंबर से हवाई अड्डों पर प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों में से दो प्रतिशत के आगमन के बाद के कोविड परीक्षण को सुनिश्चित करने के लिए कहा, ताकि देश में कोरोनावायरस के किसी भी नए संस्करण के प्रवेश के जोखिम को कम किया जा सके।राज्य सरकारों ने शुरू की तैयारी
वहीं, कोरोना की आशंका के बीच राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं। अधिकारी बैठकें कर इससे बचाव की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इसके साथ ही कोरोना जांच तेज करने के लिए आदेश दिए गए हैं। संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कई देशों में मामलों में वृद्धि का कारण बन रहे कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट BF.7 का अभी तक राष्ट्रीय राजधानी में पता नहीं चला है और उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसी भी घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
कर्नाटक में मास्क लगाने पर जोर
कर्नाटक सरकार ने चीन सहित दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच राज्य में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) और सांस की गंभीर बीमारियों (एसएआरआई) का अनिवार्य परीक्षण कराने का फैसला किया। मुख्यमंत्री बसवसराज बोम्मई की अध्यक्षता में कोविड-19 के विषय पर हुई एक बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने कहा कि सरकार ने बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में मास्क लगाना अनिवार्य करने का भी फैसला किया।पंजाब में शुक्रवार को कोविड पर बैठक
इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कोरोना से बचाव के लिए शुक्रवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से बचाव को लेकर गाइडलाइन जारी करने के लिए गृह विभाग को पत्र लिखा है। इसके साथ ही सभी जिलाधिकारियों को सैंपलिंग बढ़ाने और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर पाजिटिव आने वाले मामलों में जीनोम सिक्वेंस करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।