Move to Jagran APP

Covid India Updates: देश में कोरोना के नए मामले घटे पर मौतों की संख्या में नहीं आ रही कमी

Covid India Updates संक्रमण के नए मामले प्रतिदिन चार लाख से अधिक की सीमा पार करके अब दो लाख के आसपास सिमट गए हैं लेकिन इस अनुपात में मौतों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 05:49 PM (IST)
Hero Image
नए मामले घटे पर मौतों की संख्या में नहीं आ रही कमी
नई दिल्ली, जेएनएन। देश में प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों में कमी के बावजूद मौतों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही है। दूसरी लहर के दौरान मौतों का जो आंकड़ा साढ़े तीन हजार से लेकर साढ़े चार हजार का रहा वह अभी भी बरकरार है। गुरुवार सुबह आठ बजे सरकार ने जो आंकड़े जारी किए उनके अनुसार जहां 2,11,298 नए मामले आए वहीं 3,847 और लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवा दी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान एक दिन में सर्वाधिक 4,529 मौतें 19 मई को दर्ज की गई थीं।

नए मामलों में पचास फीसद गिरावट

मई के महीने में यह आंकड़ा 3400 से अधिक ही बना हुआ है। संक्रमण के नए मामले प्रतिदिन चार लाख से अधिक की सीमा पार करके अब दो लाख के आसपास सिमट गए हैं लेकिन इस अनुपात में मौतों की संख्या में कमी देखने को नहीं मिल रही। पिछले महीने की बात करें तो 15 अप्रैल को जहां 24 घंटे के अंदर मौतों का आंकड़ा 1,038 था वहीं आठ अप्रैल को यह आंकड़ा मात्र 685 मौतों का था। लेकिन इस महीने नए मामलों में लगभग पचास फीसद गिरावट के बाद भी मौतों की संख्या में कमी न आने से चिंता बरकरार है।

सर्वाधिक मौतें महाराष्ट्र में

पिछले 24 घंटों में जिन 3,847 लोगों की मौत हुई उनमें सबसे ज्यादा 992 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके बाद कर्नाटक में 530, तमिलनाडु में 475, उप्र में 193, पंजाब में 185, बंगाल में 153, केरल में 151, दिल्ली में 130, राजस्थान में 107 और हरियाणा में 106 लोगों की जान गई।

कोरोना एक नजर में

गुरुवार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे ताजा स्थिति इस प्रकार रही।

नए मामले - 2,11,298

मौतें -3,847

सक्रिय मामले-  24,19,907

ठीक होने की दर- 90.01 फीसद

मृत्यु दर- 1.15 फीसद

पाजिटिविटी दर दैनिक-  9.79 फीसद

पाजिटिविटी दर (सा.)- 10.93 फीसद

कुल मामले- 2,73,69,093

कुल मौतें- 3,15,235

जांचें हुई (बुधवार)- 21,57,857

कुल जांचें 33,69,69,353