Move to Jagran APP

Covid JN.1 Cases in India: बढ़ रहा कोरोना का कहर, देश में नए वैरिएंट के अबतक 69 मामले आए सामने; इस राज्य में सबसे ज्यादा अधिक मरीज

Covid JN.1 Cases in India केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 293 मरीज कोविड से रिकवर भी हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक कोविड के सब वैरिएंट JN.1 के 66 मरीज हैं। सब वैरिएंट JN.1 के सबसे ज्यादा मामले गोवा से सामने आए हैं। वहीं महाराष्ट्र कर्नाटक केरल तमिलनाडु और तेलंगाना से भी इस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।

By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 26 Dec 2023 01:26 PM (IST)
Hero Image
बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।(फोटो सोर्स: जागरण)
एएनआई, नई दिल्ली। Covid JN.1 Cases in India। देश में कोरोना वायरस ने खतरे की घंटी बजा दी है। कोरोना वायरस के जेएन.1 वैरिएंट के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। सोमवार (25 दिसंबर) को 69 मामले सामने आए। वहीं, रविवार को जेएन.1 वैरिएंट के 63 मामले सामने आए थे। सब वैरिएंट जेएन.1 से संक्रमित ज्यादतर मरीज होम क्वारंटाइन हैं। 

बीते 24 घंटे में कोरोना से तीन संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,170 हो चुकी है। कर्नाटक से 34 मामले, महाराष्ट्र से 9, गोवा से 14, केरल से 6, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 मामले सामने आए। 

 गोवा से सामने आए वैरिएंट JN.1 के सबसे ज्यादा मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में 293 मरीज कोविड से रिकवर भी हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक, कोविड के सब वैरिएंट JN.1 के 66 मरीज हैं। सब वैरिएंट JN.1 के सबसे ज्यादा मामले गोवा से सामने आए हैं। वहीं,  महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना से भी इस वैरिएंट के मामले सामने आए हैं।

कोरोना के बढ़ते मामले से लोग घबराएं नहीं:  डॉ. सौम्या स्वामीनाथन

भले ही देश में कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि फिलहाल घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह चिंता का विषय नहीं।  डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने आगे कहा कि लोग हवादार वातावरण में रहें। वहीं, अस्वस्थ्य लोगों से बिना मास्क पहने मिलने से बचें।

यह भी पढ़ें: Covid-19 JN.1 Cases: ' मामले बढ़ने से घबराए नहीं, सतर्क रहें' WHO वैज्ञानिक ने बताया कोरोना से बचने के लिए क्या करें उपाय?