Move to Jagran APP

Covid-19 in India: देश में आए कोरोना के 34 हजार से अधिक नए मामले, केरल में सबसे ज्यादा केस

Covid19 in India देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना (Covid-19) के 34403 नए केस सामने आए हैं और 320 लोगों की मौत हुई है।

By Shashank PandeyEdited By: Updated: Fri, 17 Sep 2021 10:55 AM (IST)
Hero Image
देश में आए कोरोना के 34 हजार से ज्यादा नए मामले।(फोटो: दैनिक जागरण)
नई दिल्ली, एएनआइ। Covid19 in India, देश में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। बीते दिन देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 300 से अधिक लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,403 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 320 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। ऐसे में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3.39 लाख रह गई। वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 97.64% है। पिछले 24 घंटे में 37,950 लोग कोरोना से ठीक हुए जबकि कुल 3,25,98,424 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

केरल में सबसे ज्यादा केस

केरल में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22,182 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 178 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 44,46,228 हो गए और मृतकों की संख्या 23,165 पर पहुंच गई। सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले एक दिन में 26,563 मरीज ठीक हुए। अब तक कोविड-19 के 42,36,309 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल 1,86,190 मरीजों का इलाज चल रहा है।

देश का वीकली पाजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 1.93% है। पिछले 83 दिनों से ये 3 प्रतिशत से नीचे है। डेली पोजिटिविटी रेट 1.94 प्रतिशत है जो कि पिछले 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। अब तक कोरोना से 443,928 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 76,57,17,137 वैक्सीनेशन हो चुका है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी की बात करें तो दिल्ली में 8 दिनों के बाद गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में इस जानलेवा वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,084 हो गई।

देश में कोरोना की स्थिति:

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 33 लाख 81 हजार 728

कुल रिकवरी- तीन करोड़ 25 लाख 98 हजार 424

कुल सक्रिय केस- तीन लाख 39 हजार 56

कुल मौतें- चार लाख 44 हजार 248

कुल टीकाकरण- 77 करोड़ 24 लाख 25 हजार 744

बीते एक दिन में टीकाकरण- 63 लाख 97 हजार 972

कोरोना मृत्यु दर- 1.33 फीसद

रिकवरी रेट- 97.65 फीसद

एक्टिव केस 1.02 फीसद