Move to Jagran APP

केंद्र ने अनीश दयाल सिंह को सौंपा NSG के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। अनीश दयाल सिंह नलिन प्रभात की जगह अपनी भूमिका निभाएंगे। दयाल 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले अनीश दयाल सिंह के पास आईटीबीपी के महानिदेशक का पद भी रह चुका है। वहीं केंद्र उनकी नियुक्ति को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Thu, 15 Aug 2024 11:08 PM (IST)
Hero Image
अनीश दयाल सिंह को बनाया गया NSG का महानिदेशक
एएनआई, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

अनीश दयाल सिंह नलिन प्रभात की जगह अपनी भूमिका निभाएंगे। दयाल 1988-बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले अनीश दयाल सिंह आईटीबीपी के महानिदेशक रह चुके है।

नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक बनाया

एनएसजी के महानिदेशक नलिन प्रभात को जम्मू-कश्मीर पुलिस का विशेष महानिदेशक बनाया गया है। गुरुवार को गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। एक दिन पूर्व ही उन्हें समय से पूर्व एनएसजी के महानिदेशक के पद से समय पूर्व मुक्त कर एजीएमयूटी (अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम एवं केंद्र शासित प्रदेश) कैडर में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष महानिदेशक पद पर उनका प्रभार 30 सितंबर तक रहेगा। 30 सितंबर को वर्तमान पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन की सेवानिवृत्ति के बाद एक अक्टूबर से वह राज्य पुलिस के महानिदेशक का प्रभार संभालेंगे।