CWC Meeting Updates: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक जारी, खरगे बोले- चुनाव जीतने के लिए प्रभावी रणनीति की जरूरत
पांच राज्यों के आगामी विधानसभाओं के मद्देनजर कांग्रेस कार्य समिति की आज अहम बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कर रहे हैं। बैठक में पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। मालूम हो कि कांग्रेस कार्य समिति की इस बैठक का आयोजन दिल्ली के मुख्यालय में हुआ है।
#WATCH | Congress Working Committee meeting underway at AICC office in Delhi. pic.twitter.com/fp1pd7B97f
— ANI (@ANI) October 9, 2023
'जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने की जरूरत'
I.N.D.I गठबंधन का दिख रहा असर
बैठके के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी नेताओं से कहा, "तीन बैठकों के बाद I.N.D.I.A गुट आगे बढ़ रहा है। इस गठबंधन की ताकत का असर पीएम मोदी के भाषणों में साफ दिखता है।"'नेताओं को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी'
कांग्रेस कार्य समिति की बैठक पर कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "सीडब्ल्यूसी की बैठक में हम अपनी रणनीति पर चर्चा करेंगे कि हम क्या करने जा रहे हैं, कैसे करेंगे और आगामी राज्यों के चुनाव के लिए किन नेताओं को जिम्मेदारी मिलेगी।"#WATCH | Delhi: On the upcoming CWC meeting, Congress leader Sukhjinder Singh Randhawa says, "In the CWC meeting we will discuss our strategy, what we are going to do, how we are going to do it, and which leaders will get the duty for the upcoming state elections..." pic.twitter.com/jdDV45cJxE
— ANI (@ANI) October 9, 2023
'हमने जो कहा वो किया'
कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा वे कहा, "मुझे छत्तीसगढ़ की जनता पर भरोसा है, क्योंकि हमारी सरकार ने वहां काम किया है। हमने जो कहा वो किया, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस पर भरोसा करती है, हम भारी बहुमत से जीतेंगे।"#WATCH | Delhi: Congress leader Kumari Selja says, "I believe in the people of Chhattisgarh because our government has worked there... We did what we said... Chhattisgarh people believe in Congress... We will win with the huge majority" pic.twitter.com/KGFksVbWHW
— ANI (@ANI) October 9, 2023
'पूरा हिंदुस्तान अभी दिखाना बाकी है'
सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस.हुड्डा ने मीडिया से कहा, "आगामी 5 राज्यों के चुनावों और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। हिमाचल और कर्नाटक तो अभी झांकी हैं, पूरा हिंदुस्तान अभी दिखाना बाकी है।"#WATCH | Ahead of CWC meeting, Congress MP Deepender S Hooda says, "The party's strategy and preparedness for upcoming 5 states elections and Lok Sabha polls will be discussed...Himachal aur Karnataka toh abhi jhanki hain, poora Hindustan abhi dikhana baaki hai" pic.twitter.com/2t2fSJaLEJ
— ANI (@ANI) October 9, 2023